बिहार में चुनावी जीत का दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में जश्न, नड्डा पहुंचे, प्रधानमंत्री का संबोधन


दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार चुनाव में NDA की जीत के जश्न के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पार्टी मुख्यालय पहुंचे। pic.twitter.com/V0JJcuECh1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2020
नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा में एनडीए की जीत का जश्न बुधवार को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में मनाया जा रहा है. दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया. कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं समर्थकों को संबोधित करेंगे.
Delhi: BJP President JP Nadda arrives at party headquarters, to take part in the event organised for celebrating the victory of NDA in #BiharElections2020 pic.twitter.com/9bpMeK1asE
— ANI (@ANI) November 11, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर सब की निगाहें टिकी हैं कि वे बिहार चुनाव पर और मुख्यमंत्री के नाम पर क्या बोलते हैं. मालूम हो कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने चुनाव लड़ा हालांकि उनकी पार्टी की सीटें 43 तक ही सीमित रह गयीं. कई सीटों पर जदयू को चिराग पासवान की लोजपा ने नुकसान पहुंचाया है.