QualSTAR के जरिए कोविड संक्रमण के दौर में बजट होटलों को भी मिलेगा प्रमाणीकरण

नयी दिल्ली : मौजूदा दौर कोरोना वायरस संक्रमण का दौर है और लोगों के लिए सार्वजनिक स्थलों पर संक्रमण से बचना सर्वोच्च प्राथमिकता है। पिछले सवा साल में कोविड महामारी ने होटल, पर्यटन व होस्पिटिलिटी सेवाओं को कारोबार को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। लेकिन, अब इस नुकसान की भरपाई करने के लिए एक नयी सुविधा आ गयी है, जिसके जरिए बजट-अपार्टमेंट होटलों के सुरक्षा मानकों का भी प्रमाणीकरण हो सकेगा। फिलहाल लोग सिर्फ महंगे होटलों पर इसके लिए भरोसा कर पाते हैं जो सबकी पहुंच में नहीं होता है और इससे बजट होटलों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

QualSTAR भारत की पहली और एकमात्र कोविड अनुपालन प्रमाणन एजेंसी है जिसे आवास क्षेत्र के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप एनएबीसीबी द्वारा मान्यता दी गयी है।
QualSTAR के लिए तीन महत्वपूर्ण स्टेज हैं – पंजीकरण, आवेदन और आॅडिट। पंजीकरण एक स्वचालित आॅनलाइन प्रक्रिया है। यह निशुल्क है और इसके लिए वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। कोविड अनुपालन मानकों के पालन के लिए अगला चरण दस्तावेजों का प्रमाणीकरण है। यह स्व मूल्यांकन प्रमाण प्रपत्र जमा करने की सुविधा प्रदान करता है। साइट आॅडिट के बाद कोविड अनुपालन प्रमाणन प्रक्रिया का अंतिम चरण आता है। एक बार सभी मानदंड पूरा करने पर प्रमाणन पत्र दो साल के लिए प्रदान किया जाता है।