कंगना राणावत के दफ्तर तोड़ने पर मुंबई हाइकोर्ट ने लगायी रोक, बीएमसी से मांगा जवाब

सुनवाई के बाद बंबई हाइकोर्ट ने कंगना के घर तोड़ने की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। इस संबंध में बीएमसी से जवाब मांगा गया है।
Bombay High Court stays BMC’s demolition at Kangana Ranaut’s property, asks the civic body to file reply on actor’s petition pic.twitter.com/VaoeBSOnay— ANI (@ANI) September 9, 2020
मुंबई : अभिनेत्री कंगना राणावत के दफ्तर को तोड़ने के लिए बुधवार को बीएमसी के अधिकारियों की एक टीम पहुंची. बीएमसी के अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है. उन्होंने कंगना राणावत के कार्यालय को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है. दो दिन पहले बीएमसी के अफसरों ने कंगना के आफिस का जायला लिया था और उसके बाद यह कहा गया था कि उनके अवैध निर्माण पर कार्रवाई होगी.
#WATCH Mumbai: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) officials carry out demolition at Kangana Ranaut’s property. pic.twitter.com/ztn2L0Jg54
— ANI (@ANI) September 9, 2020
खुद कंगना ने भी कहा था जिस दफ्तर को उन्होंने अपनी 15 साल की कड़ी मेहनत से बनाया उसे बीएमसी तोड़ने वाली है. उधर, कंगना के वकील ने बंबई हाइकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है जिसमें इसे गलत बताते हुए तोड़फोड़ पर रोक लगाने की मांग की गई है.
महाराष्ट्र: बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनौत की याचिका पर सुनवाई शुरू की। https://t.co/uvBlMmB5fP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2020
वहीं, कंगना राणावत अभी बंबई के रास्ते में हैं. आज सुबह वे हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला स्थित अपने गांव से सड़क मार्ग से मोहली पहुंची और वहां से विमान से मुंबई आ रही हैं.