अयोध्या मामला : मुसलिम पर्सनल लाॅ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर करेगा रिव्यू पिटिशन

अयोध्या मामला : मुसलिम पर्सनल लाॅ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर करेगा रिव्यू पिटिशन

 

नयी दिल्ली : ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लाॅ बोर्ड की रविवार की बैठक में यह तय किया गया कि वह अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के पिछले सप्ताह आए फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करेगा. बोर्ड के सदस्य जफरयाब गिलानी ने बैठक के बाद कहा कि हमने रिव्यू पिटिशन दायर करने का फैसला किया है. हम जमीन का कोई अन्य साधारण टुकड़ा नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि हमें शरीयत कानून के अनुसार, बाबरी मसजिद की जमीन ही चाहिए. जफरयाब गिलानी सुन्नी वक्फ बोर्ड के अयोध्या मामले में वकील भी हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले पर फैसले के 30 दिन के अंदर पुनर्विचार याचिका दायर करने के लिए हम अपनी पूरी शक्ति लगा देंगे.

मुसलिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के सदस्य सैयद कासिम रसूल इलियासी ने कहा कि हमलोगों ने यह फैसला किया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे. वहीं, मौलाना रहमान वली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कुछ चीजें विरोधाभाषी हैं. उन्होंने कहा कि शरीयत लाॅ के अनुसार, एक बार जहां मसजिद बन गयी है वह वहीं दोबारा बनेगी. उन्होंने कहा कि शरीयत के अनुसार, मसजिद के बदले पैसे, भूमि या और कोई चीज नहीं ली जा सकती है.

मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट के अब रिटायर्ड हो चुके चीफ जस्टिस रंजन गोगई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने पिछले सप्ताह विवादित भूमि रामलला को देने का फैसला दिया था और मसजिद के लिए अयोध्या मेें सरकार को अलग से पांच एकड़ भूमि देने का आदेश दिया था. साथ ही मंदिर निर्माण के लिए तीन-चार महीने में एक ट्रस्ट बनाने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला पुरातात्विक साक्ष्यों के आधार पर दिया था.

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन Ranchi news: डॉ अंबेडकर की 134 वीं जयंती के मौके पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा झामुमो महाधिवेशन: प्रतुल शाह देव
ड्रग्स के उत्पादन, वितरण और उपभोग पर रखें कड़ी नजरः मुख्य सचिव
Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ