अयोध्या मामला : मुसलिम पर्सनल लाॅ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर करेगा रिव्यू पिटिशन


Zafaryab Jilani, All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB): We will put our full efforts to file the review petitions within 30 days of Ayodhya judgement. https://t.co/PG2HKp4tQA
— ANI UP (@ANINewsUP) November 17, 2019
मुसलिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के सदस्य सैयद कासिम रसूल इलियासी ने कहा कि हमलोगों ने यह फैसला किया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे. वहीं, मौलाना रहमान वली ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कुछ चीजें विरोधाभाषी हैं. उन्होंने कहा कि शरीयत लाॅ के अनुसार, एक बार जहां मसजिद बन गयी है वह वहीं दोबारा बनेगी. उन्होंने कहा कि शरीयत के अनुसार, मसजिद के बदले पैसे, भूमि या और कोई चीज नहीं ली जा सकती है.
Syed Qasim Rasool Ilyas, All India Muslim Personal Law Board (AIMPLB): The Board has decided to file a review petition regarding Supreme Court’s verdict on Ayodhya case. pic.twitter.com/fV6M2Lifhc
— ANI UP (@ANINewsUP) November 17, 2019
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट के अब रिटायर्ड हो चुके चीफ जस्टिस रंजन गोगई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने पिछले सप्ताह विवादित भूमि रामलला को देने का फैसला दिया था और मसजिद के लिए अयोध्या मेें सरकार को अलग से पांच एकड़ भूमि देने का आदेश दिया था. साथ ही मंदिर निर्माण के लिए तीन-चार महीने में एक ट्रस्ट बनाने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला पुरातात्विक साक्ष्यों के आधार पर दिया था.
Maulana Arshad Madani, Jamiat Ulema-e-Hind on AIMPLB meeting on Supreme Court’s Ayodhya Verdict: Despite the fact that we already know that our review petition will be dismissed 100%, we must file a review petition. It is our right. pic.twitter.com/VvvnkqEtnX
— ANI UP (@ANINewsUP) November 17, 2019