#AmphanCyclone अम्फान चक्रवात के कारण मानसून में होगी देरी, 1999 के बाद का सबसे बड़ा चक्रवात है यह

नयी दिल्ली : अम्फान चक्रवात 1999 के बाद भारत का सबसे बड़ा चक्रवात होगा. भारतीय मौसम विभाग के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने कहा है कि यह दो दशक का सबसे तीव्र चक्रवात होगा और 1999 के बाद बंगाल की खाड़ी में यह दूसरा सुपर साइक्लोन है. इस चक्रवात की वजह से केरल में मानसून के आने में विलंब होने का अनुमान है. अब उम्मीद है कि केरल तट से पांच जून के आसपास मानसून टकरायेगा.

We are expecting a slight delay in the arrival of monsoon in Kerala due to tropical cyclone. Monsoon is expected to hit Kerala coast by June 5: IMD chief Mrutyunjay Mohapatra #AmphanCyclone pic.twitter.com/3kv4m2esoY
— ANI (@ANI) May 19, 2020
इसके अलावा गुवाहाटी, वाराणसी, पटना, पुणे, विजयवाड़ा व अरक्कोणम जैसे प्रमुख जगहों पर एनडीआरएफ बटालियन को रिजर्व रखा गया है. वहीं, इस खतरे से निबटने के लिए कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने तीसरी समीक्षा बैठक की है.
As far as West Bengal is concerned, the districts which can be possibly affected are North & South 24 Parganas and East Midnapore districts. Kolkata, Hooghly, Howrah and West Midnapore districts will face wind speed of 110-120 kmph gusting up to 135 kmph: IMD Chief #AmphanCyclone pic.twitter.com/DAJVlHgdTZ
— ANI (@ANI) May 19, 2020
वहीं, दूरसंचार सचिव ने कहा है कि तूफान से प्रभावित जिलों के लोगों के लिए एसएमएस अलर्ट जेनरेट किया जा रहा है, ताकि वे खतरनाक जगहों से बाहर आ जायें. उन्होंने कहा कि यह स्थानीय भाषा में होगा. साइक्लोन के क्रास कर जाने के बाद भी इंटर सर्किल रोमिंग जारी रहेगा. टेलीकाॅम आॅपरेटरों से अधिक से अधिक नंबर इसके लिए उपलब्ध करवाने को कहा गया है.