24 घंटे में कोरोना के 2553 नए मामले मिले, मरीजों की संख्या 42533 पहुंची : स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने अपने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा है कि पिछले 24 घंटों में 2553 नए कोरोना मरीज देश में मिले हैं और कुल मरीजों की संख्या 42533 हो गयी है. कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 29453 है. उन्होंने बताया कि 24 घंटे में 1074 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. अबतक एक दिन में ठीक होने वालों की यह सबसे बड़ी संख्या है. उन्होंने कहा कि हमारा रिकवरी रेट बढकर अब 27.5 प्रतिशत हो गया है.
अब तक कुल मामले : 42533
सक्रिय चिकित्सा देखरेख : 29453
अब तक ठीक हो चुके हैं : 11706पिछले 24 घंटों में 2553 नए मामले दर्ज किए हैं और 1074 लोग ठीक हुए हैं ( मरीजों के ठीक होने के क्रम में यह अब तक की उच्चतम संख्या है): @MoHFW_INDIA#IndiaFightsCoronavirus pic.twitter.com/PCLCJmvXWw
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 4, 2020
वहीं, गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि रेड जोन में कंटेनमेंट जोन के बाहर कई गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगे. इनमें रिक्शा-साइकिल, आॅटो रिक्शा की गतिविधियां प्रतिबंधित हैं. टैक्सी और टैक्सी एग्रीगेटर्स का आवागमन, जिला बसों, नाई की दुकानें, स्पा और सैलून प्रतिबंधित रहेंगे.
रेड जोन के ग्रामीण क्षेत्र में कृषि व सभी औद्योगिक गतिविधियों की अनुमति है, लेकिन शहरी क्षेत्र में प्रतिबंधित है. निजी इकाइयां अपने 33 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम कर सकते हैं. बसों के इंटर डिस्ट्रिक्ट व इंट्रा डिस्ट्रिक्ट आवागमन बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि माॅल्स बंद रहेंगे और शहरी क्षेत्र में गैर जरूरी समानों की बिक्री की अनुमति नहीं है. काॅलोनी व आवासीय परिसर के भीतर की दुकानें हर तरह का सामान बेच सकती हैं.
#RedZone में, कन्टेनमेंट ज़ोन के बाहर कई गतिविधायां प्रतिबंधित रहेंगे इनमें रिक्शा-साइकिल, ऑटो रिक्शा की गतिविधियां प्रतिबंधित हैं, टैक्सी और टैक्सी एग्रीगेटर्स का आवागमन, जिला बसों, नाई की दुकानें, स्पा और सैलून प्रतिबंधित रहेंगे@HMOIndia pic.twitter.com/M58uHCSgAV
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 4, 2020