हम जालियांवाला बाग हत्याकांड को अपनी खुशी व दुःख में भूल गए : राफिया नाज
On

रांची : रांची की योग शिक्षिका राफिया नाज ने कहा है कि जलियांवाला बाग हत्याकांड के 101 साल हो गए हैं पर हम आज अपने दुख और खुशी की बीच में इतने मशरूफ हो गए हैं कि हम जालियांवाला बाग हत्याकांड भूल गए हैं. उन्होंने कहा कि किस तरीके से फूलों से भरा बाग रेगिस्तान में तब्दील हो गया था और गोलियों ने हर हिंदुस्तानी हिंदू, मुसलिम, सिख, ईसाई को छलनी कर दिया था.

Edited By: Samridh Jharkhand