अल कायदा सरगना जवाहिरी ड्रोन हमले में मारा गया, अमेरिका का दावा
नयी दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति जे बाइडन ने आतंकवादी संगठन अल कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी के मारे जाने का दावा किया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश और ट्विटर के जरिए यह बात कही है। अमेरिका की ओर से उसे मार गिराए जाने के लिए अफगानिस्तान में सीआइए ने दो ठिकानों को निशाना बनाया। यह ऑपरेशन रविवार को किया गया था।
VIDEO: President Joe Biden announces that the United States has killed the leader of Al-Qaeda, Ayman al-Zawahiri, in an airstrike in Kabul pic.twitter.com/DFQXJTYmkv
— AFP News Agency (@AFP) August 2, 2022
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, उसे सीआइए ने ड्रोन हमले में ढेर कर दिया। वर्ष 2001 में अमेरिका पर हुए नौ ग्यारह हमले में उसकी अहम भूमिका मानी जाती है। अमेरिका के चार विमानों का अपहरण कर न्यूयार्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, रक्षा मंत्रालय पेंटागन पर हमले किए थे, जिसमें तीन हजार लोगों की मौत हुई थी।
तालिबान ने भी अमेरिकी ड्रोन हमले की पुष्टि की है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहउल्लाह मुजाहिद ने इन हमलों की निंदा करते हुए कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय सिंद्धांतों का उल्लंघन है। अफगानिस्तान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी तकोर ने कहा, शेरपुर में एक पर रॉकेट से हमला किया गया था।