दुमका के मोड़ासोल गांव का ट्वीट पर सीएम हेमंत ने लिया संज्ञान, दिया निर्देश

दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड के टायजोर पंचायत के मोड़ासोल गांव के जोजो टोला की पानी की दिक्कत का ट्विटर पर सोमवार को संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस इस संबंध में दुमका की डीसी को आवश्यक कार्रवाई का सूचित करने का निर्देश दिया.
.@DumkaDc कृपया उक्त मामले में जाँच कर लोगों को पीने के पानी एवं अन्य जरूरी मूलभूत सुविधाओं से जोड़ते हुए सूचित करें।@MithileshJMM @HansdakVijay https://t.co/jc3YKKWtWz— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) July 6, 2020
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस ट्वीट को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर को भी टैग किया. दुमका के रहने वाले सच्चिदानंद सोरेन ने ट्विटर के जरिए मोड़ासोल गांव के लोगों की समस्या सामने लायी. स्थानीय लोग जोरिया का पानी पीने को मजबूर हैं. प्रदूषित पानी से स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहती है.
सच्चिादानंद सोरेन ने ग्रामीणों का वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया था, जिस पर सरकार की ओर से संज्ञान लिया गया है.