मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध के लिए आगे आए इंस्पेक्टर अरुण कुमार मिश्रा
On

रांची: 26वीं अंर्तराष्ट्रीय मादक पदार्थ सेवन और तस्करी निरोध दिवस के अवसर पर वाहिनी सशस्त सीमा बल, ’जी’ कंपनी तमाड़ और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, तमाड़ के द्वारा आज तमाड़ में रैली निकाली गई। जिसमें सशस्त सीमा बल के जवान और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र, छात्राएं एवं शिक्षकगण तथा पत्रकार बंधु शामिल रहें। रैली का नेतृत्व इंस्पेक्टर अरुण कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। उन्होंने अवसर पर लोगों को मादक पदार्थ के उत्पादन, तस्करी तथा सेवन के दुष्परिणामों से भी अवगत कराया।
[URIS id=9499]
रैली का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थों के दुरुपयोग के साथ साथ मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के ख़िलाफ लड़ाई के लिए लोगों में जागरुकता बढ़ाना है। अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर नशीली दवाओं से मुक्ति पाना तथा समाज में सशक्तिकरण लाना है। यह एक तरफ आम लागों मे चेतना फैला रही है वहीं दूसरी तरफ नशे के शिकार लागों के उपचार के दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।
Edited By: Samridh Jharkhand