भाजपा के “कोर्ट” में शामिल हुईं साइना नेहवाल

नई दिल्ली: भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल ने बुधवार को राजनीति में कदम रखा. बैडमिंटन चैंपियन आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में आज शामिल हो गयीं. उन्हें दिल्ली स्थित भाजपा के मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण सिंह ने सदस्यता दिलाई. इनके अलावा साइना की बड़ी बहन चंद्रान्शु नेहवाल भी आज पार्टी में शामिल हुईं.
This picture will burn all the opposition parties. Proud of you, @NSaina. You are a legend, on and off the court. #SainaNehwal pic.twitter.com/unvweIKVOo— Madhav Sharma (Modi Ka Parivar) (@HashTagCricket) January 29, 2020
बीजेपी में शामिल होने के बाद साइना नेहवाल ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी से प्रेरणा मिलती है. क्यूंकि वे उनलोगों में से हैं, जो कड़ी मेहनत करते हैं. और एक खिलाडी होने के नाते मुझे मेहनती लोगों के साथ काम करने में अच्छा लगता है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि भले ही मैंने कई खिताब जीते हैं, लेकिन आज मैं एक ऐसी पार्टी से जुड़ रही हूँ, जो देश के लिए अच्छा काम कर रही है. और उम्मीद करती हूँ कि मैं भी पार्टी के अपेक्षाओं पर खड़ी उतरूंगी.
https://twitter.com/SagarSpeaksNews/status/1222420252375412736
बैडमिंटन चैंपियन साइना का राजनीति में कदम रखना भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के चुनाव प्रचार में बड़ा चेहरा बन जाएँगी. इसके अलावा उनका हरियाणा और उत्तर प्रदेश से सियासी कनेक्शन है, जो कि पार्टी के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकती है.
दरअसल, साइना नेहवाल का जन्म 17 मार्च 1990 को हरियाणा के हिसार में एक जाट परिवार में हुआ था. जहाँ इनकी माँ उषा रानी हरियाणा की बैडमिंटन खिलाड़ी थीं, वहीँ पिता हरवीर सिंह नेहवाल जो कि उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, हरियाणा के हिसार एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में साइंटिस्ट थे. इसी कारण से साइना का दोनों राज्यों से संबंध हैं.