Ramgarh News: दिव्यांग तैराक जितेंद्र कुमार पटेल को उपायुक्त चंदन कुमार ने किया सम्मानित
19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर आयोजित हुआ था राष्ट्रीय पैरा तैराकी प्रतियोगिता 2024
By: Sujit Sinha
On
रामगढ़: 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक देश के गोवा राज्य में आयोजित राष्ट्रीय पैरा तैराकी प्रतियोगिता 2024 में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड अंतर्गत बड़की लारी कला निवासी जितेंद्र कुमार पटेल को गुरुवार को रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पौधा देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मौके पर उपायुक्त ने उन्हें आगे भी इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन करके राज्य एवं देश को गोरवान्वित करने तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस दौरान प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.
Edited By: Sujit Sinha
Tags: Ramgarh deputy commissioner Ramgarh News deputy commissioner job deputy commissioner power commissioner deputy collector deputycommissioner public service commission district adminstration ramgarh news today ramgarh jharkhand news ramgarh news live ramgarh voting ramgarh jharkhand Jitendra Kumar Patel swimming swimming technique swimming tips swimming team swimming coach swimming practice freestyle swimming swimming videos