राज कुंद्रा को लेकर शिल्पा शेट्टी के घर पहुंची पुलिस, बांबे हाइकोर्ट में दाखिल किया पिटिशन

मुंबई : अश्लील फिल्म निर्माण का रैकेट चलाने के आरोप में पकड़े गए बिजनसमैन राज कुंद्रा को लेकर बंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर पर पहुंची। क्राइम ब्रांच की टीम मामले की जांच के क्रम में व साक्ष्यों को जुटाने के लिए राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी के आवास पर पहुंची।
Maharashtra: A team of Mumbai Police Crime Branch reaches at the residence of actor Shilpa Shetty, with her husband Raj Kundra in custody in a case related to the production of pornographic films pic.twitter.com/bfW98Pk0xi— ANI (@ANI) July 23, 2021
वहीं, राज कुंद्रा एवं अश्लील फिल्म निर्माण में उसके सहयोगी रयान थोरपे को 27 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने राज कुंद्रा एवं उसके सहयोगी रयान को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर एक सप्ताह का रिमांड मांगा था, लेकिन अदालत ने चार दिन का ही रिमांड दिया।
उधर, राज कुंद्रा ने इस मामले में बांबे हाइकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है और कहा है कि उनकी गिरफ्तारी अवैध व गलत है। राज कुंद्रा ने अपनी याचिका में कहा है कि अश्लील फिल्म निर्माण में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है।
Actor Shilpa Shetty’s husband and businessman Raj Kundra files a petition in Bombay High Court, challenging his arrest in a case related to production of pornographic films; says his arrest is illegal pic.twitter.com/CXFeKru3zI
— ANI (@ANI) July 23, 2021
राज कुंद्रा पर आरोप है कि वह मुंबई के आसपास के इलाकों में अश्लील फिल्मों का निर्माण का रैकेट चलाता है जिसमें नवोदित कलाकारों को प्रलोभन व दबाव में लेकर काम करवाता है और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उसे अपलोड कर रोजाना लाखों की कमाई करता है। राज कुंद्रा पर अभिनेत्री पूनम पांडे ने भी आरोप लगाया है।
Maharashtra: Businessman Raj Kundra & one Ryan Thorpe have been sent to police custody till 27th July
(File pic) pic.twitter.com/SGLb8xJTwg
— ANI (@ANI) July 23, 2021