कपिल मिश्रा और स्वरा भास्कर के बीच ट्विटर पर हो गयी भिड़ंत, ‘घटिया लोग’ पर मिश्रा ने दिया ऐसा जवाब

नयी दिल्ली : अभिनेत्री स्वरा भास्कर ट्विटर पर सक्रिय रहती हैं और भाजपा व मोदी सरकार विरोधी स्टैंड को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्होंने भाजपा नेता कपिल मिश्रा के एक ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें घटिया इंसान करार दिया है।

घटिया लोग! ओछे लोग!
दिमाग़ में गटर!!! #Shame pic.twitter.com/DmJfoQka5A— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 4, 2021
कपिल मिश्रा के इसी ट्वीट पर स्वरा भास्कर ने प्रतिक्रिया दी। स्वरा की टिप्पणी के बाद फिर बारी थी कपिल मिश्रा की। कपिल मिश्रा ने स्वरा भास्कर को लिखा: ऐसा क्या पढ लिया आपने? मैंने तो पाखंडी शब्द सोचा, फिर लगा किसी को बुरा ना लगे तो बिना लिखे छोड़ दिया, गंदगी किसके दिमाग में हुई? ये सब दिमाग में ज्यादा उंगली करने का नतीजा है।
ऐसा क्या पढ़ लिया आपने?
मैंने तो “पाखंडी” शब्द सोचा, फिर लगा किसी को बुरा ना लगे तो वो भी बिना लिखे छोड़ दिया
गंदगी किसके दिमाग में हुई?
ये सब दिमाग में ज्यादा उंगली करने का नतीजा है https://t.co/S77ZD55awk
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 5, 2021
स्वरा ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है: जाहिलों की जमात। इस ट्वीट को लेकर भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
जाहिलों की जमात।
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 4, 2021
मालूम हो कि अमेरिकी पाॅप स्टार रिहाना व पाॅर्न स्टार मिया खलिफा ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है।
सुदर्शन टीवी के हेड सुरेश चह्वाणके के एक ट्वीट पर भी स्वरा भास्कर ने रिट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। सुरेश चह्वाणके ने एक ट्वीट किया था : मैंने रिहाना, खलीफा व गैंग पर कार्यक्रम इसलिए नहीं किया क्योंकि इस गैंग के कपड़े पहने हुए फोटो, वीडियो हमें मिले नहीं, जो मिले वह एक पारिवारिक चैनल के दर्शकों के सामने नहीं दिखा सकते थे। इसके बाद स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट को रिट्वीट किया जिसमें सुदर्शन चैनल पर रात 11 बजे के बाद दिखाये जाने वयस्क विज्ञापन की तसवीर है।
स्वरा भास्कर लगातार किसान आंदोलन का समर्थन कर रही हैं और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के स्टैंड की भी उन्होंने प्रशंसा की है।
This girl is 18 years old. FYI. https://t.co/Tlnwc26I8D
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 4, 2021