#kanikakapoor सिंगर कनिका कपूर को निकला कोरोना, लोगों ने कहा अरेस्ट करो

मुंबई : ब्रिटेन की यात्रा से दस दिन पहले लौटीं बेबी डाॅल फेम गायिका कनिका कपूर को भी कोराना हो गया है. उनकी जांच में उन्हें कोरोना वायरस पाॅजिटिव पाया गया. इसके बाद उन्हें व उनके परिवार को लोगों से अलग-थलग कर दिया गया. इस बात की जानकारी कनिका कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है. हालांकि कनिका कपूर पर यह आरोप लग रहा है कि उन्होंने खुद को कोरोना पीड़ित होने की बात आॅथिरिटी से छिपाई इसलिए उनकी गिरफ्तारी हो. यह मांग सोशल मीडिया पर जोर-शोर से उठायी गयी है.

हालांकि यह कनिका की भूल ही मानी जाएगी कि उन्होंने खुद को लोगों से अलग-थलग नहीं किया. हाल में कई सेलिब्रिटी, नेता सहित अन्य लोग विदेश से लौटने के बाद आरंभिक जांच में कोरेाना के लक्षण नहीं पाए जाने पर भी स्वयं को अलग-थलग कर ले रहे हैं, ताकि अगले कुछ दिनों तक ऐसे लक्षण अगर प्रकट आएं तो कम से कम संक्रमण नहीं फैले. लेकिन, कनिका ने ऐसा नहीं किया.