फिल्म शिकारा पर रोक की मांग वाली याचिका जम्मू कश्मीर हाइकोर्ट ने किया खारिज
On

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर हाइकोर्ट ने फिल्म शिकारा के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है. यह फिल्म मुन्नाभाई व थ्री इडियट्स फिल्म बनाने वाले विधु विनोद चोपड़ा ने बनायी है. इस फिल्म में कश्मीरी हिंदुओं का दर्द दिखाया गया है जो परिस्थितिवश पलायन करने को मजबूर हो जाते हैं.
Jammu & Kashmir High Court dismisses a petition that sought a stay on the release of the movie #Shikara. pic.twitter.com/o7uXmzefa7— ANI (@ANI) February 7, 2020
फिल्म शिकारा आज ही रिलीज हुई है. यह फिल्म कश्मीरी पंडित शिव व शांति की है, जो कश्मीर में रहते हैं. लेकिन, 1989 में आतंकवाद के फैलने के बाद लाखों कश्मीरी पंडितों की तरह उनका विस्थापन होता है और वे रिफ्यूजी कैंप में रहने को मजबूर होते हैं.
फिल्म कश्मीर की कहानी कहती है, जिससे हर कोई अपने को जुड़ा महसूस करता है. विधु विनोद चोपड़ा के काम की अधिकतर फिल्म समीक्षकों ने तारीफ की है.
Edited By: Samridh Jharkhand