शनिवार से होगा रामायण का प्रसारण, सुनिए राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल का क्या कहना है

नयी दिल्ली : कोरोना महामारी को लेकर जारी लाॅकडाउन के बीच सरकार ने फिर से लोकप्रिय टीवी धारावाहिक रामायण का प्रसारण करने का फैसला लिया है. शनिवार से दो अलग-अलग समय पर इसका प्रसारण होगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से रामायण का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर होगा. पहला एपिसोड सुबह नौ बजे और दूसरा रात नौ बजे प्रसारित किया जाएगा. दोनों एपिसोड एक-दूसरे से अलग होंगे. उनमें कोई दोहराव नहीं होगा.

जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से ‘रामायण’ का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा । @narendramodi
@PIBIndia@DDNational— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 27, 2020
जनवरी 1987 से जुलाई 1988 के बीच इसका प्रसारण हुआ था. इस सीरियल में अरुण गोविल ने राम का किरदार निभाया था. उन्होंने कहा कि जब रामायण का प्रसारण होता था तब वे कहीं आ जा रहे होते थे. उन्होंने उत्तरप्रदेश के उन दिनों के एक वाकये को याद करते हुए कहा कि जब वे रामायण का प्रसारण हो रहा था, तभी वे एक गांव से गुजर रहे थे और कार से रुक टीवी पर रामायण देखने लगे. उन्होंने कहा कि जब लोगों ने देखा कि यह तो वही चेहरा है जो टीवी पर राम के रूप में है तो एक लड़का चिल्लाते हुए गांव की ओर भागा की राम जी आ गए, तब लोग मेरी ओर भागे और मैं कार की ओर.
रामायण तो कल से आएगी टीवी पर लेकिन उससे पहले आज रामायण के राम यानी अरुण गोविल जी आज हमारे साथ लाइव थे। ये रोचक किस्सा सुना रहे थे। आप भी सुनिए 😊 pic.twitter.com/6LZ0jaGS1M
— Sushant Sinha (@SushantBSinha) March 27, 2020
ल 78 एपिसोड के इस धारावाहिक का निर्माण रामानंद सागर ने किया था और इसमें सीता का किरदार दीपिका चिखलिया ने निभाया था. सुनील लहरी ने लक्ष्मण, दारा सिंह ने हनुमान और अरविंद त्रिवेदी ने रावण का किरदार निभाया था.