सांसद व अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती लंदन से लौटीं, कोरोना की वजह से 14 दिन रहना होगा अलग-थलग

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद व अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती आज ही लंदन से लौटी हैं. अब कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर उन्हें भी अगले 14 दिनों तक अपने घर में सबसे अलग-थलग रहना होगा. वे न तो सबों से मिल सकेंगी और खुल कर बात कर सकेंगी. ऐसा सरकार के नियम के तहत किया जाएगा, ताकि ऐसा न हो कि उनके अंदर अगर कोरोना संक्रमण हो तो वह दूसरों में फैले.
As per govt guidelines, Mimi Chakraborty will be home quarantined for 14 days as she returned from London today: Anirban Bhattacharya, Press Secretary of Trinamool Congress (TMC) MP Mimi Chakraborty pic.twitter.com/MUyxza68Bd— ANI (@ANI) March 18, 2020
मिमी चक्रवर्ती जाधवपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. वे पहली बार सांसद चुनी गयी हैं. लंदन से उनके लौटने व उन्हें अलग-थलग रखने के बारे में उनके पे्रस सचिव अनिर्बाण भट्टाचार्य ने जानकारी दी.
मिमी चक्रवर्ती ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया एकाउंट से यह जानकारी दी थी कि वे वर्क कमिटमेंट के तहत लंदन जा रही हैं और मास्क लगा अपना फोटो शेयर किया था. हालांकि बाद में उन्होंने खुद को कुशल होने के बारे में भी बताया था.