एक ही परिवार के तीन लोगों पर अपराधियों ने किया जानलेवा हमला

लोहरदागा: राज्य के लोहरदागा जिला (Lohardaga District) में दिल-दहला देने वाला घटना सामने आया है. एक ही परिवार के तीन लोगों पर 10 अपराधियों ने जानलेवा हमला (Criminals attack) किया. जिसके कारण पूरा गांव में दहशत फैल गई है. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने महिला को गोली मारी(Woman shot), तो वहीं महिला के भाई को चाकू से गला रेत दिया और जान बचाकर भाग पुत्र को अपराधियों ने कुंआ में फेंक दिया. यह घटना कैरो थाना क्षेत्र स्थित हनहट गांव में देर शाम को घटी है.

जैसे ही अपराधी ने तीनों को देखा उनपर हमला कर दिया. अपराधियों ने रीना देवी को पहले गोली मारी. गोली सीधे रीना के कमर पर लगी. वहीं अजय साहू को चाकू से गला रेत (Strangled sand) दिया और जान बचाकर भाग रहा अंकित को अपराधियों ने कुंआ में फेक दिया. पानी कम होने की वजह से अंकित की जान बच गई. इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले. ग्रामीणों के मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना की सूचना पुलिस को ग्रामीणों ने दी.