चाइल्ड लाइन ने दुमका में पुलिस कर्मियों व चौकीदारों के साथ की बैठक, बच्चों की सुरक्षा के बताए गए टिप्स

दुमका : चाइल्ड लाइन, दुमका द्वारा बाल संरक्षण एवं सुरक्षा को लेकर पुलिस कर्मियों और चौकीदारों के साथ नगर थाना दुमका में रविवार को एक दिवसीय बैठक की गयी। इसमें चाइल्ड लाइन, दुमका के केंद्र समन्वयक मधुसूदन सिंह ने बताया कि 1098 पर दुमका ज़िला के विभिन्न हिस्सों से बाल विवाह, बाल मजदूरी एवं बाल उत्पीड़न जैसे मामलों की शिकायत मिल रही है, जिस पर चाइल्ड लाइन, दुमका की टीम प्रशासन के साथ मिल कर काम कर रही है। ताकि दुमका जिल इन समस्याओं से मुक्त हो सके।

बच्चों से संबंधित किसी प्रकार की सहायता हेतु इस नंबर पर संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। साथ ही सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त राखी जाएगी। नगर थाना, दुमका के सहायक निरीक्षक अजीत कुमार द्वारा बताया गया कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमलोग हमेशा चाहते हैं कि दुमका ज़िले में एक भी बच्ची के साथ दुर्घटना न हो इसके लिए नगर थाना पुलिस 24 घंटे तत्पर रहती है एवं सहायक निरीक्षक अजीत कुमार द्वारा चाइल्ड लाइन टीम को पोक्सो कानून के बारे में बताया गया। इस बैठक के दौरान नगर थाना के नीना कुमार एवं अशोक कुमार सिंह के साथ ही चाइल्डलाइन दुमका के सलाहकार मो जीशान अली कुदरत, टीम मेंबर इब्नुल हसन, अनिल कुमार, निकू कुमार व शांतिलता हेम्ब्रोम उपस्थित थीं।