ट्विटर के संस्थापक जैक डॉर्सी ने सीइओ पद से दिया इस्तीफा, पराग अग्रवाल बने नए सीइओ

नयी दिल्ली : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में सोमवार को बड़ा बदलाव हुआ। ट्विटर के संस्थापक जैक डॉसी ने सीइओ पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इसको लेकर एक पत्र अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट किया।
not sure anyone has heard but,I resigned from Twitter pic.twitter.com/G5tUkSSxkl
— jack⚡️ (@jack) November 29, 2021
जैक डॉर्सी के इस्तीफे के बाद अबतक इस कंपनी में सीटीओ – चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर रहे पराग अग्रवाल को नया सीइओ बनाया गया। पराग अग्रवाल ने आइआइटी मुंबई से पढाई की है और उसके बाद स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से उन्होंने कंप्यूटर साइंस में पीएचडी किया है। पराग अग्रवाल को लार्ज स्केल डाटा मैनेजमेंट में विशेषज्ञता हासिल की है और माइक्रोसॉफ्ट, याहू एवं एटी एंड टी के साथ उन्हें काम करने का अनुभव है। वे 2011 में ट्विटर से जुड़े।
जैक ने पराग की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि उन्हें सीइओ के तौर पर पराग पर विश्वास है। दस साल में उनका काम शानदार रहा हे। जैक के अनुसार, पराग के कंपनियों की जरूरत को अच्छी तरह समझते हैं।
वहीं, पराग अग्रवाल ने अपनी नियुक्ति के बाद कहा कि इस खबर पर लोग अलग-अलग दृष्टिकोण पेश करेंगे जो इंगित करता है कि वे ट्विटर और हमारे भविष्य की परवाह करते हैं। यह हमारे काम के महत्व का संकेत है।
Deep gratitude for @jack and our entire team, and so much excitement for the future
. Here’s the note I sent to the company. Thank you all for your trust and support 💙 https://t.co/eNatG1dqH6 pic.twitter.com/liJmTbpYs1
— Parag Agrawal (@paraga) November 29, 2021
डोर्सी ने कहा है, कंपनी के अहम फैसलों के पीछे पराग रहे हैं। वे तार्किक, रचनात्मक, महत्वाकांक्षी, जागरूक एवं विनम्र हैं। उन्होंने कहा है कि वे पराग से सीखते रहे हैं और उनका ट्विटर सीइओ के रूप में उन पर काफी भरोसा है। उन्होंने बताया है कि सीइओ बनने के बाद उन्होंने पराग को बोर्ड ज्वाइन करने को कहा था।
डोर्सी ने कहा है कि उन्हें पराग अग्रवाल के नेतृत्व पर काफी भरोसा है। डोर्सी कंपनी के बोर्ड मेंबर के रूप में अपने कार्यकाल के अंत तक काम कर करेंगे ताकि वे पराग व उनकी टीम की मदद कर सकें। उन्होंने पराग को दिल और आत्मा से टीम का नेतृत्व करने वाला बताया है।
45 वर्षीय जैक 16 सालों तक ट्विटर के सीइओ रहे। वे विभिन्न अन्य वजहों से भी विवाद व चर्चा में रहे हैं।