जल्द शुरू होगी प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना, 100 लाख करोड़ रुपये से युवाओं को मिलेगा रोजगार : मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास में आधुनिक बुनियादी ढांचा को गति देने के लिए प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना शुरू करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इसके तहत 100 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाएं सरकार लाएगी, जो रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के 100 साल पूरे होने से पहले भारत को ऊर्जा के मामले में आत्मिनर्भर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भारत को आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ ढांचागत क्षेत्र के लिए एक समग्र रूपरेखा की जरूरत है। इस दिशा में जल्दी गतिशक्ति.राष्ट्रीय मास्टर प्लान योजना शुरू की जाएगी।
75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए मोदी ने विकास को नई गति देने का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि अब हमें पूर्णता की तरफ जाना है। प्रधानमंत्री ने कहा 100 लाख करोड़ रुपये से अधिक की योजनाएं लाखों नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर लाएगी। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे विकास की ओर जाना है, जहां शत-प्रतिशत गांवों में सड़कें हों, शत-प्रतिशत परिवारों के पास बैंक खाते हों, शत-प्रतिशत लाभार्थियों के पास आयुष्मान भारत का कार्ड हो, शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के पास उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन हो।