रांची के अखबार : झारखंड सरकार सरना धर्म को मान्यता देने के लिए केंद्र के पास भेजेगी प्रस्ताव, अन्य खबरें
प्रभात खबर ने पहले पन्ने पर लीड खबर दी है कि केंद्र सरकार ने 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 17 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. अखबार ने लिखा है कि केंद्र ने इसके लिए फंड बनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसकी शुरुआत की. विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अखबार ने गले में ढोल टांगे परंपरागत वेशभूषा में फोटो छापा है और उनका बयान है कि बेरोजगारी राज्य की बड़ी समस्या है. राज्य में कोरोना के 530 नए संक्रमित मिलने की खबर भी अखबार ने दी है. नौ लोगों के स्वस्थ होने व 607 के स्वस्थ होने की भी खबर है. अखबार ने डकरा से खबर दी है कि चूरी कोयला खदान में आग लगी है जिससे उसके बंद होने का खतरा है.
अखबार ने एक महत्वपूर्ण खबर दी है कि कोरोना काल में अवसाद की वजह से औसतन हर दिन पांच लोग अपनी जान दे रहे हैं. सबसे अधिक 50 प्रतिशत लोग फांसी लगाकर ऐसा करते हैं और उसके बाद 17 प्रतिशत लोग पानी में डूब कर जान देते और फिर दूसरे तरीकों का नंबर है. विशेषज्ञों ने कहा है कि वर्तमान हालात से लोग तालमेल नहीं बैठा पाते हैं, उस वजह से ऐसा हो रहा है.
प्रभात खबर ने अंदर के पन्ने पर एक महत्वपूर्ण खबर दी है कि झारखंड के वित्तमंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि केंद्र सरकार को सरना धर्म को मान्यता देने का प्रस्ताव भेजा जाएगा. विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस भवन में विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया, उसी दौरान उन्होंने यह बात कही.
हिंदुस्तान अखबार ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के उस फैसले को लीड बनाया है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 101 उपकरणों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. भारत अब खुद इनका उत्पादन करेगा. राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार का यह फैसला रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ी पहल है. अखबार ने देवघर के देवीपुर में सैप्टिक टैंक के अंदर घुसे छह लोगों की मौत की भी खबर दी है.
यह खबर भी है कि आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में कोविड अस्पताल में आग लगने से 10 की जान चली गयी. हिंदुस्तान के अनुसार, 659 नए कोरोना संक्रमित राज्य में मिले हैं और 10 की जान गयी है. 607 स्वस्थ्य हुए हैं. अखबार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विश्व आदिवासी दिवस पर बयान छापा है कि आदिवासियों की विकास यात्रा पर चिंतन जरूरी है. केंद्र के द्वारा किसानों के लिए एक लाख करोड़ के फंड बनाने को इस अखबार ने भी महत्व दिया है. कोयला कर्मियों की 18 से होने वाली हड़ताल के स्थगित होने की खबर भी अखबार ने दी है.