रांची के अखबार : झारखंड में चलेंगी नौ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, स्वास्थ्य मंत्री ने बतायी कोरोना के टीके की नयी तारीख

रांची : प्रभात खबर ने लीड खबर गुमला के चैनपुर में नाबालिग लड़की से हुए दुष्कर्म को बनाया है. अखबार ने हेडिंग दी है : पांचवीं की छात्रा से गैंगरेप, भीड़ ने आरोपियों को पीटा. खबर के अनुसार, गांव के ही चार युवकों व एक नाबालिग ने कुकृत्य को अंजाम दिया. परिजनों को आरोपियों ने पीटा और जिंदा जलाने की धमकी भी दी. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दो आरोपियों को बुरी तरह जख्मी कर दिया. गंभीर रूप से घायल एक आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं,साहिबगंज में गैंगरेप के एक मामले में मृतका का शव कब्र से निकाला गया और मेडिकल बोर्ड की टीम उसकी जांच करेगी.

अखबार ने एक खबर दी है कि रिम्स में मेरिट की अनदेखी कर कम अंक वालों की नियुक्ति की गयी. जबकि यह फैसला लिया गया था कि एम्स के तय नियमों के अनुसार यहां भी नियुक्ति की जाएगी. ऐसा फैसला उन पदों के लिए लिया गया था जिनके लिए नियुक्ति नियमावली नहीं है, लेकिन बाद में उसे बदल दिया गया.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने खुद के लिए रिम्स के अन्य मद की राशि से लग्जरी गाड़ी खरीदे जाने की तैयारी पर कहा है कि उन्हें इसका शौक नहीं है.
अखबार ने खबर दी है कि त्योहारी सीजन में राज्य में नौ फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में 196 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें कोरोना संक्रमण के बीच चलायी जाएंगी. अंदर के पन्ने पर यह खबर है कि 17 अक्तूबर से रोजाना कोलकाता के लिए ट्रेन उपलब्ध होगी.
झारखंड से ये ट्रेनें चलेंगी
हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल, साप्ताहिक
हटिया-यशवंतपुर, साप्ताहिक
टाटा-यशवंतपुर, साप्ताहिक
रांची-हावड़ा, प्रतिदिन
टाटा-हावड़ा, प्रतिदिन
रांची-पटना, तय तिथि के अनुसार
रांची-जयनगर, तय तिथि के अनुसार
टाटा-पटना, तय तिथि के अनुसार
रांची-आनंद विहार टर्मिनल, सप्ताह में दो दिन
हिंदुस्तान ने लीड खबर दी है कि दवा खरीद घोटाले की एसीबी ने जांच शुरू की है. मुख्मयंत्री हेमंत सोरेन ने दिया था जांच का आदेश, 50 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की गैरजरूरी दवा खरीदी गयी थी. सीएम के आदेश पर एसीबी ने इस मामले में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की है.
भारत और चीन मतभेद को विवाद में न बदलने देने को लेकर सहमत हुए हैं. ऐसा सैन्य कमांडर स्तर की वार्ता में तय हुआ. तनाव वाले क्षेत्रों से सेना को वापस बुलाने पर भी चर्चा हुई.
अखबार ने खबर दी है कि दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी लुईस मरांडी ने पर्चा भरा है. यह खबर भी है कि 17 अक्तूबर से 30 नवंबर तक झारखंड में विशेष ट्रेनें चलेेंगी. अखबार ने खबर दी है कि पीडीपी चीफ व जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती 14 महीने बार रिहा हो गयीं. वही,ं गुमला में नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार की खबर को इस अखबार ने भी प्राथमिकता दी है.