रांची के अखबार : हेमंत सरकार ने कोरोना संकट में राजस्व उगाही के लिए कई स्तरों पर टैक्स व सेस बढाया, सुदेश ने दिया समर्थन

प्रभात खबर ने आज पेज वन पर लीड खबर अपने सैनिकों की शहादत पर देश में चीन के खिलाफ भड़के गुस्से को लेकर दी है. इस खबर का शीर्षक है: शहादत पर भारी गुस्सा, सेना अलर्ट पर. प्रधानमंत्री का बयान व्यर्थ नहीं जाएगा सैनिकों का बलिदान. यह भी उल्लेख है कि गलवान में मेजर जनरल स्तर की वार्ता बेनतीजा रही और पीएम ने कल सर्वदलीय बैठक बुलायी है. विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान है कि गलवान में जो हुआ वह चीन की साजिश है. चीन के साथ हुई झड़प में बहरागोड़ा के गणेश हांसदा भी शहीद हुए हैं. दूसरी खबर है कि भाजपा ने कल होने जा रहे राज्यसभा चुनाव के लिए अपने विधायकों का कैंप बनाया है, जहां वोटिंग तक सभी रहेंगे और वहां हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. सरला बिरला स्कूल में जुटे भाजपा विधायकों ने किक्रेट भी खेला, वहीं इस पर हेमंत सोरेन की राजनीतिक टिप्पणी है कि पिच पर उतरे तो वे क्लीन बोल्ड भी होंगे. यह खबर भी है कि जेल में बंद भाजपा विधायक ढुल्लू महतो वोट देने आएंगे.

यह खबर है कि रांची के पिठोरिया की कोरोना संक्रमित महिला की रिम्स में मौत हो गयी. राज्य में कोरोना से यह दसवीं मौत है. इसके साथ ही 57 नए केस मिले हैं. सूबे में संक्रमितों की कुल संख्या 1896 हो चुकी है और एक्टिव केस 734 हैं. मुजफ्फरपुर से खबर है कि पांच फिल्मी हस्तियों पर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में भाई भतीजावाद के आरोप में केस दर्ज कराया गया है. इनमें सलमान खान, करण जौहर, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर व आदित्य कपूर शामिल हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इज आफ डूइंग बिजनेस के सलाहकार अर्नेस्ट एंड यंग को हटा दिया है. उसे हर महीने सरकार की ओर से 30 लाख का भुगतान किया जाता था. चान्हो से खबर है कि 14 वर्षीया नाबालिग बच्ची का अपहरण कर चार दिनों तक उससे गैंगरेप किया गया. उसके बयान पर केस दर्ज किया गया है. हजारीबाग से खबर है कि पिछले साल धान बेचने वालों को अभी तक भुगतान नहीं हुआ है. 5131 किसानों का 78 करोड़ रुपये सरकार के पास बकाया है.
हिंदुस्तान की लीड खबर चीन से हुए टकराव पर ही है. पीएम मोदी के बयान को हेडिंग बनाया गया है कि सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पीएम ने कहा है कि उकसाने वाली कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देंगे. यह खबर भी है कि चीन की हिमाकत के खिलाफ तीनों सेनाएं हाइअर्लअ पर हैं.
अखबार ने खबर दी है कि राज्यसभा चुनाव के मतदान तक भाजपा के विधायक स्कूल में बंद हुए हैं और सुदेश महतो ने भाजपा को समर्थन देने का एलान कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट से खबर है कि किश्तों पर ब्याज वसूलने का तुक नहीं. गिरिडीह से खबर है कि कुत्तों ने ढाई साल के मासूम को नोचकर मार डाला. बिहार के सारण के सुनील कुमार नामक एक सैनिक के पहले शहीद होने की खबर आयी इससे मातम पसर गया, फिर उन्होंने सुबह में बताया कि वे जिंदा है. इससे मातम के बाद खुशी आ गयी. दरअसल, बिहार के सारण नहीं पटना के रहने वाले सुनील कुमार नामक एक सैनिक शहीद हुए हैं.
दैनिक भास्कर ने चीन की सेना की करतूत को नए ढंग से देखा व प्रस्तुत किया है. अखबार ने हेडिंग दिया है: नीच हरकत. लिखा है कि 15 जून को चीन के राष्ट्रपति का जन्मदिन था. जश्न में चूर चीनी सेना ने भारतीय सेना से दरिंदगी के लिए यही दिन चुना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उकसावे का हर हाल में जवाब देंगे, कोई भी भ्रम नहीं पाले. प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ दूसरे दिन की चर्चा में स्पष्ट कर दिया कि अब लाॅकडाउन नहीं होगा और अनलाॅक दो की तैयारी राज्य सरकारें करें. सुप्रीम कोर्ट का कथन है: हजारों करोड़ रुपये एनपीए खाते में हैं, पर जो समय पर लोन चुका रहे हैं उनसे ब्याज जरूर लेना है. एक खबर है कि गलवान में झारखंड ने एक और लाल खोया, मां बोली गणेश ने मेरे दूध की लाज रख ली. बहरागोड़ा के गणेश हांसदा चीन से लड़ते हुए शहीद हुए हैं.