रांची के अखबार : झारखंड सरकार ने घाटों पर नहीं दी छठ करने की अनुमति, घर में डालें अर्घ्य

रांची : प्रभात खबर ने आज लीड खबर बिहार-झारखंड में होने वाले छठ महापर्व को बनाया है. अखबार ने खबर दी है कि झारखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार घाटों पर छठ करने की अनुमति नहीं दी है और आपदा प्रबंधन विभाग ने रविवार को इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है. खबर का शीर्षक है: इस बार छठ में घर पर ही दें अर्घ्य , घाटों पर पूजा की अनुमति नहीं. मालूम हो 18 नवंबर को चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू हो रहा है. 18 नवंबर को नहाय खाय, 19 नवंबर को खरना, 20 नवंबर को पहला अघ्र्य और 21 नवंबर को दूसरा अघ्र्य है. आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि छठ घाटों पर दो गज दूरी का पालन होना मुश्किल है.
छठ को लेकर @HemantSorenJMM सरकार ने जारी किया गाइडलाइन
सार्वजनिक छठ घाट,नदी,डैम,तालाब में नहीं हो सकेगा छठ पूजा
छठ घाट के नजदीक स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं
छठ घाटों पर पटाखा फोड़ने की अनुमति नहीं
कोरोना के कारण राज्य सरकार ने जारी दिशानिर्देश#chhathPuja #ChhathPuja2020 pic.twitter.com/7Rl7q5Ey5F— Santosh Kumar (@Santosh_kr1) November 15, 2020
अखबार ने एक खबर दी है कि दिवाली पर खूब पटाखे फोड़े जाने से प्रदूषण का स्तर बढ गया. रांची के धुर्वा में सूर्या टेंट हाउस के मालिक व टेंट कारोबारी सूय नारायण गुप्ता से 50 लाख की रंगदारी मांगी गयी और इसको लेकर उनके घर पर फायरिंग की गयी. एक खबर है राज्य सेवा के 621 अफसरों की प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया. यह खबर भी पहले पन्ने पर है कि नीतीश कुमार आज सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार ने रविवार को एनडीए विधायक दल की बैठक में कहा कि वे मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहते थे, लेकिन सबकी इच्छा का सम्मान करते हुए यह जिम्मेवारी ले रहे हैं. वहीं, भाजपा विधानमंडल दल का नेता चुन गए कटिहार के विधायक तारकिशोर प्रसाद का उपमुख्यमंत्री बनना तय है. भाजपा ने सुशील कुमार मोदी की जगह उन्हें अब नेतृत्व के लिए आगे किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती व राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कहा है कि राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है.