दुमका : पिता ने दो महीने के बच्चे की मां को घर से निकाला, सीडब्ल्यूसी ने दिया रात भर का शरण
दुमका : दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड के हरिपुर गांव की 19 वर्षीया लड़की मारिया मरांडी को उसके पिता नरेश मरांडी ने घर से निकाल दिया. मारिया दो महीने की बेटी की मां है और उसका पति भी उसी कोई सुध नहीं लेता है. ऐसे में लड़की परेशाान हैं कि वह अब जाए तो कहां जाएं. वह अपने संपर्क में आने वाले लोगों से कोई काम-रोजगार की मांग कर रही है ताकि वह अपना और अपने मासूम का जीवन यापन कर सके. दुमका बस स्टैंड में गुरुवार को जब बेसहारा बैठी थी तो कुछ लोग उसकी मदद के लिए आगे आए.
चाइल्ड लाइन में इसकी सूचना दी गयी और फिर लड़की को दुमका नगर थाना लाया गया. फिर उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया जहां उसे रात भर का शरण मिला. सीडब्ल्यूसी का कहना है कि लड़की बालिग है, 19 साल की है. इसलिए कुछ वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी.
लड़की मारिया का का कहना है कि वह अपने घर वापस नहीं जाना चाहती. घर में सौतेली मां है. पिता व सौतेली मां उसे प्रताड़ित करते हैं. माता-पिता कहते हैं पति के घर चले जाओ, यहां तुम्हारा हक नहीं है. लेकिन, पति बच्ची का चेहरा तक देखने नहीं आया है. वह कहती है कि अपनी बच्ची को किसी तरह खोना नहीं चाहती है और अगर कुछ काम मिल जाए तो अपना गुजारा कर लेगी.