बिहार चुनाव : भाजपा का 19 लाख रोजगार देने के वादे पर तेजस्वी का पलटवार, वे रोजगार देंगे, हम नौकरी


हमने संकल्प लिया है कि बिहार को नेक्स्ट जेनरेशन आईटी हब के रूप में विकसित करेंगे।
अगले 5 वर्षों में 5 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेंगे। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/2gAcB64iIT
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
भाजपा की वरष्ठि नेता व केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार बनने पर राज्य में 19 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा, साथ ही एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. निर्मला ने इसके साथ ही कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो कोरोना का टीका आ जाने पर सभी बिहारवासियों को मुफ्त टीका उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके साथ ही भाजपा ने 30 लाख लोगों को आवास देने का वादा किया है.
हमारा तीसरा संकल्प यह है कि आने वाले 1 वर्ष में राज्य के सभी प्रकार के विद्यालय, उच्च शिक्षा के विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों में 3 लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति करेंगे। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/qyJy0Znto4
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
भाजपा ने कहा है कि तीन लाख शिक्षकों की एक साल में भर्ती होगी. पांच लोगों को आइटी हब बनाकर रोजगार दिया जाएगा. 10 लाख लोगों को कृषि उत्पाद जैसे चूड़ा, मखाना, पान, मसाले आदि के उत्पादन में रोजगार दिया जाएगा और एवं एक लाख लोगों को स्वास्थ्य सेक्टर में रोजगार मिलेगा.
एनडीए सरकार ने बिहार में 10 लाख समूहों के माध्यम से 1.20 करोड़ महिलाओं के जीवन में रौशनी पहुंचायी है।
अब हमने संकल्प लिया है कि स्वयं सहायता समूहों व माइक्रो फाइनेंस संस्थाओं के माध्यम एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाएंगें। #भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/tTWvPNx8zr
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
भाजपा के रोजगार के इस वादे पर व्यापक बहस शुरू हो गयी है. वहीं तेजस्वी यादव ने भाजपा के इस दावे पर पलटवार किया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि उन्होंने रोजगार देने का वादा किया है और हमने सरकारी नौकरी देने का वादा किया है, दोनों में बहुत अंतर होता है.
#WATCH हम सरकारी नौकरी दे रहे हैं, रोज़गार और सरकारी नौकरी में फर्क है। भाजपा जो कह रही है वो तो पकौड़ा बेचना भी हुआ। कोशिश करेगी, प्रयास करेगी। हम लोगों ने पहले भी भाजपा का एक साल में 2 करोड़ रोज़गार का वादा देख लिए : तेजस्वी यादव, राजद pic.twitter.com/YLv96qiBqc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2020
मालूम हो कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है और कहा है कि जब वे मुख्यमंत्री बनेंगे तो पहली कैबिनेट में पहला फैसला यही लेंगे. तेजस्वी ने आज फिर अपने इस वादे को दोहराया और कहा कि उनकी पहली कलम इसी फैसले के लिए चलेगी.
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा है कि बिहार के खजाने के 30 हजार करोड़ रुपये डूबे हैं और इसलिए हम नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का भिष्म पितामह कहते हैं.
If we come to power, we’ll definitely act on corruption done by present govt. Rs 30,000 crores have been siphoned off from Bihar’s coffers. CM Nitish Kumar didn’t act as he is party to all this, that’s why we call him Bhishma Pitamah of corruption: Tejashwi Yadav,RJD#BiharPolls pic.twitter.com/AZn3lMYONG
— ANI (@ANI) October 22, 2020