भागलपुर : शहीद जगदेव-कर्पूरी संदेश यात्रा का बिहपुर प्रखंड में आज दूसरा दिन, कई गांवों में किया भ्रमण

आज यात्रा के क्रम में बिक्रमपुर, मिल्की, कठौतिया, अरसंडी सहित कई गांवों में संवाद व सभा हुई
अरसंडी में पेरियार ललई सिंह यादव को श्रद्धांजलि भी दी गयी

इस मौके पर सामाजिक न्याय आंदोलन, बिहार के अंजनी और बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन, बिहार के अनुपम आशीष ने कहा कि सरकारी उपक्रमों-क्षेत्रों के निजीकरण व बिकने से सरकारी नौकरी खत्म हो रही है और एससी, एसटी व ओबीसी का आरक्षण भी खत्म हो रहा है। निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू नहीं है। निजीकरण अंततः बहुजनों के ही खिलाफ है। दूसरी तरफ सवर्ण आरक्षण के जरिए सवर्णों का वर्चस्व बढ़ रहा है तो एससी, एसटी व ओबीसी के आरक्षण की लूट हो रही है।
यात्रा में पर निर्भय कुमार, अखिलेश शर्मा, परवेज आलम, इंदल शर्मा, फैय़ाज आलम, दीपक रविदास, अरुण महतो, इनोद पासवान, पंकज कुमार, तबरेज आलम, अनील शर्मा, अमर मंडल, सुनील यादव, अरविंद यादव, रूपक यादव, अंबेडकर भारती, पंकज पंडित लखन लाल यादव, सुबोध मंडल सहित कई लोग मौजूद थे। यात्रा कल भी जारी रहेगी।