रांची के अखबार : भाजपा को समर्थन के बाद बोले सरयू राय मेरी विचारधारा वहीं जो आठवीं में पढी, घोटाले पर किताब तैयार

रांची के अखबार : भाजपा को समर्थन के बाद बोले सरयू राय मेरी विचारधारा वहीं जो आठवीं में पढी, घोटाले पर किताब तैयार

प्रभात खबर की आज की लीड खबर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर है. शीर्षक है: जिस सुशांत ने जिंदगी से हार नहीं मानने का संदेश दिया, उसी ने कर ली आत्महत्या. सुशांत ने पटना व दिल्ली से पढाई की थी और इजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी. फिल्म एमएस धौनी के निर्माता अरुण पांडेय ने कहा कि सुशांत फिल्म इंडस्ट्री के धौनी थे. अखबार ने लिखा है कि पुत्र की मौत की खबर सुनकर पिता बार-बार बेहोश हो रहे थे. एक खबर है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की यह तैयारी है कि स्क्रूटनी के अंक से लेकर आवेदन तक सब आनलाइन हो. जैक ने स्क्रूटनी की प्रक्रिया में बदलाव किया है, इससे परीक्षार्थियोें को स्कूल व जैक कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सीबीएसइ ने दसवीं व बारहवीं के लिए विशेष कंटेंट जारी किया है. अखबार ने विधायक सरयू राय द्वारा राज्यसभा में भाजपा को समर्थन देने के एलान के बाद उनसे विशेष बातचीत छापी है. राय ने कहा है कि उनकी विचारधारा वही है जिसे उन्होंने आठवीं में पढा था, वे गांधी, दीनदयाल व जयप्रकाश की विचारधारा को लेकर आगे बढे हैं, इन विचारों का अहित नहीं होने दूंगा. यह भी खबर है कि मैनहर्ट घोटाले पर सरयू की किताब तैयार हो गयी है.

प्रभात खबर ने अपने कवर पेज 2 पर लीड स्टोरी दी है : सिंचाई के पैसे बैंक में रखे रहे, सूखे 2000 एकड़ में लगे बाग. महालेखाकार ने पलामू जिले में बागवानी की जांच रिपोर्ट सौंप दी है. एक खबर है कि मजदूरी कर सीखा फुटबाॅल, नेशनल टीम के कैंप में सलेक्ट. यह सोनी मुंडा व अनीता कुमारी की कहानी है, जिन्हें कांके के एक गांव में आनंद गोप से प्रशिक्षण हासिल हुआ. यह खबर है कि रिम्स में दो डाॅक्टर व एक नर्स सहित नौ कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वहीं, राज्य में 41 नए संक्रमित मिले हैं और 89 स्वस्थ हो गए हैं. गुमला के घाघरा में अपराधियों ने बाइक सहित युवक को जिंदा जला दिया. वहीं, जोरदार मानसून आने की खबर है और पूर्व का रिकार्ड टूट सकता है. एक खबर है कि बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में जुडको द्वारा गरीबों के लिए बनाए गए फ्लैट रहने से पहले ही दरक गए.

हिंदुस्तान अखबार ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या व रिम्स के दो डाॅक्टरों व एक नर्स के संक्रमित होने की खबर दी है. इसके अलावा उसकी एक खबर अलग है कि कोरोना काल में आधे से अधिक लोग अवसादग्रस्त हैं. एपिडिमोलाॅजी जर्नल ने प्रकाशित शोध पर यह खबर आधारित है. अखबार ने खबर दी है कि झारखंड में एक और केंद्रीय विद्यालय खुलेगा. अखबार ने खबर दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार बढ कर 50.60 हो गयी.

एक खबर है कि गुमला की बेटी से मदद के बहाने गैंगपेर किया गया. गुजरात में 5.3 तीव्रता का भूकंप आने की खबर भी है. अमेरिका में फिर अश्वेत की हत्या की खबर है. पाकिस्तान की गोलीबारी में जवान के घायल होने की खबर भी है.

दैनिक भास्कर ने भी अपने कवर पेज वन पर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लीड खबर बनाया है, जिसका शीर्षक है : यूं सुशांत नहीं होते, अखबार ने लिखा है कि नौ जून को उनकी पूर्व मैनेजर ने जान दी थी. अखबार ने महाराष्ट्र के बारामती की एक खबर दी है कि बिचैलिया नहीं आए तो गांव ने पड़ोस से लेकर ब्रिटेन तक बेची सब्जियां.

अखबार के कवर पेज दो पर लीड स्टोरी है: 41 नए संक्रमित मिले इनमें रिम्स के दो डाॅक्टर, एक नर्स और छह मरीज. अखबार ने खबर दी है कि देवघर श्रावणी मेले की संभावना नहीं है, सावन आरंभ होने में मात्र 21 दिन ही बचे हैं लेकिन कोई बैठक उसको लेकर नहीं हुई है. आइटीबीपी अफसर ही नहीं उनकी पत्नियों को भी फीट रखने का अभियान चलाएगा.

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Koderma news: आंगनबाड़ी एवं फार्म में चोरी के समान के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार Koderma news: आंगनबाड़ी एवं फार्म में चोरी के समान के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
Koderma news: अवैध माइका खनन रोकने के लिए छापेमारी, कंप्रेसर लगा ट्रैक्टर जब्त
बिहार और झारखंड की पारंपरिक और सांस्कृतिक विरासत एक: कर्मवीर सिंह
Ranchi news: प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, बोले चुप चाप मार्च लूट की ओर बढ़ रही सरकार
Koderma news: ओपेन ट्रायल में होली चाइल्ड के 5 बच्चे चयनित
Ranchi news: सरला बिरला विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नियुक्त किए गए श्रीधर बी डांडीन
शहीद सदानंद झा शहादत मेला 2025: SJAS सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने आयोजित किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
Ranchi news: खेलगांव हाउसिंग सोसायटी परिसर से लेफ्टिनेंट कर्नल का शव बरामद, जाँच में जुटी पुलिस
Ranchi news: कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा पर गोली चलाने वाला शूटर दिल्ली से गिरफ्तार
Ranchi news: होली के छुट्टी के बाद आज से विधानसभा बजट सत्र शुरू
Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स
Ranchi news: सीएमपीडीआई एवं भारत सेवाश्रम संघ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर