रांची के अखबार : भाजपा को समर्थन के बाद बोले सरयू राय मेरी विचारधारा वहीं जो आठवीं में पढी, घोटाले पर किताब तैयार

प्रभात खबर की आज की लीड खबर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर है. शीर्षक है: जिस सुशांत ने जिंदगी से हार नहीं मानने का संदेश दिया, उसी ने कर ली आत्महत्या. सुशांत ने पटना व दिल्ली से पढाई की थी और इजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी. फिल्म एमएस धौनी के निर्माता अरुण पांडेय ने कहा कि सुशांत फिल्म इंडस्ट्री के धौनी थे. अखबार ने लिखा है कि पुत्र की मौत की खबर सुनकर पिता बार-बार बेहोश हो रहे थे. एक खबर है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की यह तैयारी है कि स्क्रूटनी के अंक से लेकर आवेदन तक सब आनलाइन हो. जैक ने स्क्रूटनी की प्रक्रिया में बदलाव किया है, इससे परीक्षार्थियोें को स्कूल व जैक कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सीबीएसइ ने दसवीं व बारहवीं के लिए विशेष कंटेंट जारी किया है. अखबार ने विधायक सरयू राय द्वारा राज्यसभा में भाजपा को समर्थन देने के एलान के बाद उनसे विशेष बातचीत छापी है. राय ने कहा है कि उनकी विचारधारा वही है जिसे उन्होंने आठवीं में पढा था, वे गांधी, दीनदयाल व जयप्रकाश की विचारधारा को लेकर आगे बढे हैं, इन विचारों का अहित नहीं होने दूंगा. यह भी खबर है कि मैनहर्ट घोटाले पर सरयू की किताब तैयार हो गयी है.

हिंदुस्तान अखबार ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या व रिम्स के दो डाॅक्टरों व एक नर्स के संक्रमित होने की खबर दी है. इसके अलावा उसकी एक खबर अलग है कि कोरोना काल में आधे से अधिक लोग अवसादग्रस्त हैं. एपिडिमोलाॅजी जर्नल ने प्रकाशित शोध पर यह खबर आधारित है. अखबार ने खबर दी है कि झारखंड में एक और केंद्रीय विद्यालय खुलेगा. अखबार ने खबर दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की रफ्तार बढ कर 50.60 हो गयी.
एक खबर है कि गुमला की बेटी से मदद के बहाने गैंगपेर किया गया. गुजरात में 5.3 तीव्रता का भूकंप आने की खबर भी है. अमेरिका में फिर अश्वेत की हत्या की खबर है. पाकिस्तान की गोलीबारी में जवान के घायल होने की खबर भी है.
दैनिक भास्कर ने भी अपने कवर पेज वन पर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लीड खबर बनाया है, जिसका शीर्षक है : यूं सुशांत नहीं होते, अखबार ने लिखा है कि नौ जून को उनकी पूर्व मैनेजर ने जान दी थी. अखबार ने महाराष्ट्र के बारामती की एक खबर दी है कि बिचैलिया नहीं आए तो गांव ने पड़ोस से लेकर ब्रिटेन तक बेची सब्जियां.
अखबार के कवर पेज दो पर लीड स्टोरी है: 41 नए संक्रमित मिले इनमें रिम्स के दो डाॅक्टर, एक नर्स और छह मरीज. अखबार ने खबर दी है कि देवघर श्रावणी मेले की संभावना नहीं है, सावन आरंभ होने में मात्र 21 दिन ही बचे हैं लेकिन कोई बैठक उसको लेकर नहीं हुई है. आइटीबीपी अफसर ही नहीं उनकी पत्नियों को भी फीट रखने का अभियान चलाएगा.