बिहार की बेटी का जलवा, जैवलिन थ्रो में जीता स्वर्ण पदक, बढ़ाया प्रदेश का मान

बिहार डेस्क: रोहतास की निवासी निशी कुमारी ने बिहार की तरफ से खेलते हुए ईस्ट जोन एथलेटिक कंपटीशन (East Zone Athletic Competition) में गोल्ड मेडल जीतकर बिहार का मान बढ़ाया है। रोहतास के तिलौथू के महराजगंज निवासी निशि कुमारी ने ईस्ट जोन एथलीट प्रतिस्पर्धा में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश के खाते में एक बड़ी सफलता हासिल कराई है। पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स पर्सन में बीते 9 सितंबर से शुरू हुए इस प्रतियोगिता में देश के पूर्वी क्षेत्र के 13 राज्यों से 800 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

निशी के पापा मजदूरी करते हैं और माता घर में कामकाज संभालती हैं। निशी जिस स्कूल से पढ़ाई कर रही है वहां चौतरफा खुशी का माहौल है। निशी सफलता की गूंज इलाके में चारों ओर गूंज रही है। हर कोई उनकी सफलता से खुश हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बेहतर भविष्य की कामना कर रहा है। लोगों को उम्मीद है कि भविष्य में निशी देश की तरफ से खेलती नजर आएगी।