इंदौर : डाॅक्टरों पर पत्थर बरसाने वाले टाटपट्टी इलाके में मिले कोरोना के 10 मरीज
On

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर के टाटपट्टी इलाके में कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं. यह इलाका एक अप्रैल को कोरोना स्क्रीनिंग के लिए पहुंची मेडिकल टीम पर हमले के बाद चर्चा में आया था. अब कोरोना जांच रिपोर्ट में जो 16 नए मामले आए हैं, उसमें अकेले टाटपट्टी इलाके के 10 केस हैं. इन 10 कोरोना पीड़ितों में पांच पुरुष व पांच महिलाएं हैं. यह रिपोर्ट कल देर रात आयी है. तीन और चार अप्रैल की संयुक्त रूप से कल रात रिपोर्ट आयी. 16 नए मामलों में इंदौर के 14 केस व खरगौन के दो केस हैं.

इस हमले में डाॅक्टरों व अन्य मेडिकल स्टाॅफ को काफी चोटें आयी थी. दल में महिला डाॅक्टर व कर्मी भी शामिल थीं. एक महिला डाॅक्टर ने बताया था कि उनके पैरों में पत्थर के हमले से काफी चोटें आयी थीं. हमलावरों पर एनएसए लगाकर जेल भेज दिया गया है.
Edited By: Samridh Jharkhand