झारखंड में 25 जुलाई को मतदाता सूची के प्रारूप का होगा प्रकाशन, नाम जांचों अभियान भी होगा शुरू
25 जुलाई को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन

मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत 25 जुलाई को झारखंड में मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा.
रांची-मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत 25 जुलाई को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा. Naam Jancho Voter Verification Drive की शुरुआत भी इसी दिन से की जा रही है. NaamJancho अभियान का हिस्सा बनें और सोशल मीडिया पर फोटो/वीडियो/रील पोस्ट करें. #NaamJancho के साथ गुरुवार की दोपहर 12 बजे से 01 बजे के बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट करें. बूथ पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जा रहा है. आप बूथ पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं. Online या SMS के जरिए भी वोटर लिस्ट में वोटर अपना नाम चेक कर सकते हैं.

सभी नागरिकों से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करते हुए सोशल मीडिया पर फोटो/वीडियो/रील पोस्ट करने की अपील की गयी है. रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने 25 जुलाई को जिलेवासियों से अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करते हुए दोपहर 12 बजे से 01 बजे के बीच सोशल मीडिया पर #NaamJancho के साथ फोटो/वीडियो/रील पोस्ट करने की अपील की है.
नाम जांचो अभियान दिवस पर 25 जुलाई को सभी बूथों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा. सभी बूथों पर बीएलओ प्रकाशित प्रारूप के साथ मौजूद रहेंगे. नागरिक बूथ पर प्रकाशित प्रारूप में अपना नाम जांच सकते हैं.