साहिबगंज : नवोदय में पहाड़िया बच्चों के दाखिले के लिए करायी जाए ट्यूशन की व्यवस्था

साहिबगंज : नवोदय में पहाड़िया बच्चों के दाखिले के लिए करायी जाए ट्यूशन की व्यवस्था

साहिबगंज : जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई।

बैठक के क्रम में उपायुक्त का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया, साथ ही उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व विद्यालय के विभिन्न समस्या से समिति को प्राचार्य डॉ राजकुमार सिंह कपूर के द्वारा अवगत कराया गया ।

इस क्रम में विद्यालय के पिछले साल के सीबीएसई के कक्षा दस व बारहवीं के गुणवत्ता पूर्ण परीक्षा परिणाम, रीजनल स्तर पर आयोजित कला उत्सव व रीजनल एकता समागम, संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन की जानकारी दी गई। प्राचार्य ने उपायुक्त से विद्यालय में कई विकास कार्यों को करवाने का आग्रह भी किया।

इस दौरान नवोदय विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए प्रस्ताव का अनुमोदन एवं सुझाव दिया गया। मुख्य रूप से शैक्षणिक एवं आधारभूत संरचना के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण एवं छात्रों में अनुशासन एवं मोबाइल को प्रबंधित करते हुए चार दिवारी निर्माण आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

यह भी पढ़ें Ranchi news: जेसीआई रांची का 65वां शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, जेसी प्रतीक जैन ने संभाली अध्यक्षता

उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि पहाड़िया जनजाति के छात्रों के लिए विशेष शिक्षा एवं सुलभ शिक्षा के तहत निःशुल्क नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु वे प्रतियोगिता परीक्षा में वे सफल हों इसके लिए कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालय में कोचिंग कर सुदूरवर्ती पहाड़िया जनजाति के बच्चे भी शिक्षा प्राप्त करें। इससे राष्ट्र के मानक स्कूलों में उनका नामांकन हो सकेगा। इसके लिए उपायुक्त ने दिशा निर्देश देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा कि चिह्नित पहाड़ी क्षेत्र के स्कूलों में ट्यूशन कराया जाए जिसमें कि नवोदय विद्यालय के शिक्षक भी समय.समय पर सहयोग करेंगे। शिक्षा सुलभ और सभी को समान रूप से मिले इसको लेकर उपायुक्त ने विशेष निर्देश देते हुए कहा आदिम जनजातीय समाज के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सुलभ शिक्षा इसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।

यह भी पढ़ें Ranchi news: सीएम हेमंत सोरेन ने रिम्स का मास्टर री-डेवलपमेंट प्लान शीघ्र बनाने का दिया निर्देश

उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय राष्ट्रीय मानक विद्यालय है, इसके लिए शिक्षक छात्र दोनों अपने पठन-पाठन के साथ अनुशासन को अपने आचरण व्यवहार में रखें।

यह भी पढ़ें Koderma news: डीएवी ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

वहीं, उपायुक्त ने अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि बच्चों को मोबाइल ना दें और विद्यालय प्रबंधन व प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर अपने बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाए।

नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गा नंद झा, सीएस एवं मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह, अभिभावक प्रतिनिधि जेठा हेंब्रम एवं महिला प्रतिनिधि अभिभावक महिला प्रतिनिधि सुनीता देवी तथा बच्चे भी शामिल हुए। नवोदय विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा मुख्य द्वार पर उपायुक्त एवं अन्य समिति के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Ranchi news: जिला शिक्षा अधीक्षक से मिले पीएम श्री अपग्रेडेड हाई स्कूल कांके कुमहरिया के अध्यक्ष Ranchi news: जिला शिक्षा अधीक्षक से मिले पीएम श्री अपग्रेडेड हाई स्कूल कांके कुमहरिया के अध्यक्ष
Ranchi news: सीएम हेमंत सोरेन ने रिम्स का मास्टर री-डेवलपमेंट प्लान शीघ्र बनाने का दिया निर्देश
Ranchi news: जिले के शहरी एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए डीसी
Ranchi news: कट ऑफ डेट में लंबित आवेदनों का वेरिफिकेशन पूरा करने का डीसी ने दिया निर्देश
Koderma news: कुलपति पवन कुमार पोद्दार ने दिए शिक्षकों की कमी और डिजिटल शिक्षा पर विशेष सुझाव
Koderma news: ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया गया जब्त
कला संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही समृद्ध झारखंड एवं एसईटी फाउंडेशन: डॉ महुआ माजी
Ranchi news: संविधान गौरव अभियान के तहत भाजपा करेगी सभी जिलों में गोष्ठी
Ranchi news: जिलों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने को लेकर मंत्री चमरा लिंडा ने की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश
Bokaro news: खंडहर में मिला युवती का शव, गला घोंटकर की गई हत्या
Ranchi news: NUSRL के छात्रों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय आर्बिट्रल अवार्ड, 72 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया था हिस्सा 
Koderma news: गरीब बेसहारा व जरूरतमंद लोगो के बीच किया गया कंबल व गर्म कपड़े का वितरण