साहिबगंज : नवोदय में पहाड़िया बच्चों के दाखिले के लिए करायी जाए ट्यूशन की व्यवस्था

साहिबगंज : नवोदय में पहाड़िया बच्चों के दाखिले के लिए करायी जाए ट्यूशन की व्यवस्था

साहिबगंज : जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई।

बैठक के क्रम में उपायुक्त का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया, साथ ही उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व विद्यालय के विभिन्न समस्या से समिति को प्राचार्य डॉ राजकुमार सिंह कपूर के द्वारा अवगत कराया गया ।

इस क्रम में विद्यालय के पिछले साल के सीबीएसई के कक्षा दस व बारहवीं के गुणवत्ता पूर्ण परीक्षा परिणाम, रीजनल स्तर पर आयोजित कला उत्सव व रीजनल एकता समागम, संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन की जानकारी दी गई। प्राचार्य ने उपायुक्त से विद्यालय में कई विकास कार्यों को करवाने का आग्रह भी किया।

इस दौरान नवोदय विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए प्रस्ताव का अनुमोदन एवं सुझाव दिया गया। मुख्य रूप से शैक्षणिक एवं आधारभूत संरचना के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण एवं छात्रों में अनुशासन एवं मोबाइल को प्रबंधित करते हुए चार दिवारी निर्माण आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।

यह भी पढ़ें चाईबासा: मरीजों को हो रही असुविधा पर मंत्री प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता ने की सिविल सर्जन से हस्तकछेप कि मांग

उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा कि पहाड़िया जनजाति के छात्रों के लिए विशेष शिक्षा एवं सुलभ शिक्षा के तहत निःशुल्क नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु वे प्रतियोगिता परीक्षा में वे सफल हों इसके लिए कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालय में कोचिंग कर सुदूरवर्ती पहाड़िया जनजाति के बच्चे भी शिक्षा प्राप्त करें। इससे राष्ट्र के मानक स्कूलों में उनका नामांकन हो सकेगा। इसके लिए उपायुक्त ने दिशा निर्देश देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा कि चिह्नित पहाड़ी क्षेत्र के स्कूलों में ट्यूशन कराया जाए जिसमें कि नवोदय विद्यालय के शिक्षक भी समय.समय पर सहयोग करेंगे। शिक्षा सुलभ और सभी को समान रूप से मिले इसको लेकर उपायुक्त ने विशेष निर्देश देते हुए कहा आदिम जनजातीय समाज के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सुलभ शिक्षा इसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है।

यह भी पढ़ें चाईबासा: जिप सदस्य जॉन मिरन मुंजा ने जर्जर NH 57 का उठाया मुद्दा, कहा- सड़क निर्माण के नाम पर हुई लूट 

उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय राष्ट्रीय मानक विद्यालय है, इसके लिए शिक्षक छात्र दोनों अपने पठन-पाठन के साथ अनुशासन को अपने आचरण व्यवहार में रखें।

यह भी पढ़ें बोकारो: बेरमो डीएसपी ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान त्योहार को लेकर दिए कई निर्देश 

वहीं, उपायुक्त ने अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि बच्चों को मोबाइल ना दें और विद्यालय प्रबंधन व प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर अपने बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाए।

नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गा नंद झा, सीएस एवं मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह, अभिभावक प्रतिनिधि जेठा हेंब्रम एवं महिला प्रतिनिधि अभिभावक महिला प्रतिनिधि सुनीता देवी तथा बच्चे भी शामिल हुए। नवोदय विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा मुख्य द्वार पर उपायुक्त एवं अन्य समिति के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

झारखंड से पति और पत्नी की सरकार हटाकर डबल इंजन सरकार बनानी है: बाबूलाल मरांडी झारखंड से पति और पत्नी की सरकार हटाकर डबल इंजन सरकार बनानी है: बाबूलाल मरांडी
राहुल गांधी की टीम द्वारा टेक्सास में पत्रकार के साथ बदसलूकी घटना की एनयूजे ने की कड़ी निंदा
चाईबासा: जिप सदस्य जॉन मिरन मुंजा ने जर्जर NH 57 का उठाया मुद्दा, कहा- सड़क निर्माण के नाम पर हुई लूट 
बोकारो : विस्थापितों की समस्या को लेकर झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन ने बीएण्डके महाप्रबंधक के संग की बैठक
बोकारो: बेरमो डीएसपी ने अपराध समीक्षा बैठक के दौरान त्योहार को लेकर दिए कई निर्देश 
कोडरमा में रोटरी क्लब ने ग्रामीणों के बीच 250 पौधों का किया वितरण
पशुओं की हिंसा के डाटा की जगह जब पशुओं के खिलाफ होने वाली हिंसा का डाटा देने से खत्म होगी दूरियां: चारू खरे
44 करोड़ में बनाइए और 52 करोड़ में तुड़वाइये, यही है विश्व गुरु का विकास मॉडल: झामुमो
झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ और धर्मातरण: हकीकत या चुनावी एजेंडा
कोडरमा के पपरौंन स्कूल मैदान में घटवार आदिवासी महासभा की ओर से करमा महोत्सव का आयोजन
संविधान की आठवीं अनूसूची में "हो" भाषा को शामिल करने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रर्दशन
सीएम हेमंत के विधानसभा क्षेत्र का गांव बड़ा पत्थरचट्टी, भारी बरसात में पानी की जंग