Ranchi news: जिला शिक्षा अधीक्षक से मिले पीएम श्री अपग्रेडेड हाई स्कूल कांके कुमहरिया के अध्यक्ष

छात्रों ने कहा डी ओ और डी एस सी को पॉकेट में लेकर घूमने की  करते हैं बात प्रधानाअध्यापक.

Ranchi news: जिला शिक्षा अधीक्षक से मिले पीएम श्री अपग्रेडेड हाई स्कूल कांके कुमहरिया के अध्यक्ष
जिला शिक्षा अधीक्षक से मिले पीएम श्री अपग्रेडेड हाई स्कूल कांके कुमहरिया के अध्यक्ष (तस्वीर)

छात्रों ने यह भी कहा परीक्षा कूट 100 रुपए की राशि बेची जा रही है। कुछ छात्रों में डर का माहौल भी है जिससे छात्रों ने स्कूल जाने से ये बोलते हुए इनकार कर रहे हैं और स्कूल के अध्यक्ष महोदय ने शिक्षा अधीक्षक से कहा कि दो दिनों के अंदर इन सारी बिंदुओं पर जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाए और प्राचार्य को निलंबित की जाए

रांची: कांके कुम्हरिया स्थित पी एम श्री अपग्रेडेड हाई स्कूल के अध्यक्ष सिकंदर लोहारा एवं संयोजिका विनीता देवी के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने उपायुक्त कार्यालय स्थित जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज जी उनके कक्ष में मुलाकात की।

इस अवसर पर स्कूल के सैकड़ों छात्र एवं उनके अभिभावक गण मौजूद थे। सभी ने संयुक्त रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्कूल के अध्यक्ष सिकंदर लोहारा एवं बच्चों ने स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक प्रसाद सिंह के द्वारा किए जा रहे अनियमितता और दुर्व्यवहार एवं कानून का उल्लंघन करने की बात कही।

ज्ञात हो की स्कूल के प्राचार्य के द्वारा प्रथम वर्ग से दसवीं वर्ग तक के छात्रों को अपने कोई सगे सम्बंधियों से मिलकर स्कूल में सभी छात्रों से 100 रुपयों की राशि लेकर टाई बेल्ट और आई कार्ड बेची गई। साथ ही साथ स्कूल के चलने वाली मिड डे मील खुद मनमानी कर अध्यक्ष एवं संयोजिका को बिना कोई सूचना जानकारी दिए हुए अपने मनचाहा तरीके से खरीद कर चल।ते हैं जिसमें छात्रों को सही पौष्टिक आहार नहीं मिल पा रही है और माह के अंतिम दिन में अध्यक्ष और संयोजिका को बुलाकर दबाव बनाकर और डरा धमकाकर मिड डे मील की राशि का भुगतान चेक के माध्यम से अपने मनचाहा दुकान में कराते हैं।

इनका सबसे घटिया काम यह है कि स्कूल में मिड डे मील यूज होने वाली एल पी जी गैस छात्रों के माध्यम से अपने कार में रखवाते हैं और घर ले जाते हैं ताकि उनके घर का खाना बन सके। बच्चों अपने बात को रखते हुए कहा कि प्रधाना अध्यापक अपने पद का रोब दिखाकर कानून का उल्लंघन करते हुए शोषित, गरीब और पिछड़े वर्ग के छात्रों को जाती सूचक गाली देते हैं और अपनी पावर और औकात की बात करते हुए छात्रों को फैल और पास करने की धमकियां देते। कुछ छात्रों ने ये भी बताया कि ये डी वो और डी एस सी को पॉकेट में रखने कि बात कहते हैं।

यह भी पढ़ें Koderma News: मंजुला शर्मा मेमोरियल एकेडमी में मानवाधिकार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

एक दिव्यांग बच्चे ने कहा कि लेट से स्कूल जाने पर प्राचार्य द्वारा कोका, लंगडा बोलकर स्कूल से निकालने की धमकियां देते हैं। छात्रों ने यह भी कहा परीक्षा कूट 100 रुपए की राशि बेची जा रही है। कुछ छात्रों में डर का माहौल भी है जिससे छात्रों ने स्कूल जाने से ये बोलते हुए इनकार कर रहे हैं और स्कूल के अध्यक्ष महोदय ने शिक्षा अधीक्षक से कहा कि दो दिनों के अंदर इन सारी बिंदुओं पर जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाए और प्राचार्य को निलंबित की जाए।

यह भी पढ़ें Sahibganj News : मॉडल कॉलेज राजमहल में ‘विश्व मानवाधिकार दिवस’ गरिमामय माहौल में मनाया गया

अगर ऐसा नहीं होता है तो हम सभी स्थानीय लोग बाध्य होकर स्कूल गेट पर उग्र आनंदोलन करेंगे। इस पर जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बादल राज ने कहा कि ये मामला चिंताजनक है। सारी मुद्दा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द आरोपियों पर कार्रवाई करूंगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से अभिभावक भोला महतो, प्रह्लाद महतो, सत्यम कुमार, अरुण उरांव साथ ही स्कूल के सैकड़ों छात्र मौजूद थे 

यह भी पढ़ें Chaibasa News: एग्रिको सिग्नल के पास गैरेज में लगी आग, दो वाहन पूरी तरह खाक

Edited By: Sujit Sinha
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति