क्रीड़ा भारती ज्ञान परीक्षा 21 अगस्त को होगी, विजेता को मिलेगा एक लाख
साहिबगंज : क्रीड़ा भारती के द्वारा क्रीड़ा भारती ज्ञान परीक्षा, 2022 का आयोजन 21 अगस्त 2022 को होगा। यह परीक्षा ऑनलाइन वर्चुअल तकनीक मोड पर होगी। इस प्रतियोगिता परीक्षा में न्यूनतम आयु 12 वर्ष रखी गयी है एवं अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। देश का कोई भी नागरिक इसमें भाग ले सकता है। परंतु, पुरस्कार 12 वर्ष से 25 वर्ष की आयु तक के विजेताओं को दिया जाएगा। प्रथम विजेता को एक लाख की राशि पुरस्कार में दी जाएगी। यह पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है ।
इसका एक ही उद्देश्य है कि खेल से अधिक से अधिक लोग जुड़ें एवं प्रतिभावान खिलाड़ी को अवसर मिले और देश ओलंपिक हो या कॉमनवेल्थ गेम सब में अधिक मेडल हासिल करे।
साहिबगंज जिला ज्ञान परीक्षा के लिए राजकुमार राज एवं रमाकांत मिश्रा को जिला संयोजक बनाया गया है, ताकि विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालयों में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन हो। अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं, युवा खिलाड़ी एवं अन्य लोग इससे जुड़ें। कीड़ा भारती भारत सरकार के खेल मंत्रालय का एक सहयोगी सामाजिक खेल संगठन है।
सरकारों को भी खेल संघों को अपने साथ लेकर प्रतिभावान खिलाड़ी को आगे बढने का मौका देना चाहिए। ज्ञान परीक्षा को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ रणजीत कुमार सिंह कीड़ा भारती विभाग प्रमुख, राजेश कुमार सिंह क्रीड़ा भारती अध्यक्ष, राज कुमार राज जिला संयोजक क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा मौजूद थे।