अंतिम लीग मैच में जवाहर नवोदय विद्यालय ने आठ विकेट से दर्ज की जीत
On

अंडर-16 ज़िला क्रिकेट लीग

जवाहर नवोदय विद्यालय के गेंदबाज अमन कुमार को मैन ऑफ दी मैच चुना गया। मुख्य अतिथि राजमहल मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रणजीत सिंह ने अमन कुमार को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया। अंपायरिंग प्रभाकर कुमार व अनिकेत आनंद ने की। स्कोरिंग केएस सौरभ कर रहे थे। मौके पर जेएससीए डिस्ट्रिक्ट सब कमेटी के चेयरमैन चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा, ज़िला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफ़ाक़ आलम, राकेश गुप्ता, प्रभाकर कुमार सिंह उर्फ गुड्डा व अन्य मौजूद थे।
Edited By: Samridh Jharkhand