सुदेश महतो ने सिल्ली में की बाइक रैली, बोले- जनता बदलाव की तैयारी में
सरकार ने राज्य को विनाश की ओर धकेल दिया: सुदेश महतो
सुदेश महतो ने कहा, राज्य में है भ्रष्ट सरकार, अराजकता का बोलबाला. उन्होंने कहा, विकास से सिल्ली विधानसभा की तस्वीर बदली, अपने मत से क्षेत्र के विकास में नवीन अध्याय जोड़ेगी जनता.
रांची: भ्रष्ट सरकार के राज में अराजकता का बोलबाला है. जनता बदलाव के लिए तैयार है. पांच सालों से जनता सरकार की कुव्यवस्था और कुप्रबंधन की मार झेल रही है. हमने अपने बुजुर्गों को अपने हक के पेंशन के लिए रोते देखा है. लोग अपने छोटे से छोटे काम के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं. भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी ने जनता को गहरी चोट पहुंचाई है. हम इस व्यवस्था को बदलने और स्वराज से सुशासन को स्थापित करने के लिए भी वचनबद्ध हैं. गांवों के विकास के बिना राज्य का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है. गांव के विकास के निर्णय गांव के लोग ही लेंगे इसके लिए हम ग्राम पंचायतों को पर्याप्त वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियां देकर मजबूत किया जाएगा. यह चुनाव झारखंड की अस्मिता और भविष्य के लिए अहम.
उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सह सिल्ली विधानसभा से एनडीए उम्मीदवार सुदेश कुमार महतो ने विधानसभा स्तरीय बाइक रैली के दौरान कही. इस रैली की शुरुआत रामपुर से हुई और विभिन्न गांवों से होते हुए मुरी में समाप्त हुई इसमें हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए.
जनता ने मौजूदा सरकार को राज्य की बेहतरी और विकास के लिए अपना मत दिया था लेकिन इस सरकार ने झारखंड को विनाश की ओर धकेल दिया है. मंत्री, सांसद, अफसरों के यहां से पैसे बरामद हो रहे हैं. अपनी खनिज संपदाओं के लिए देश में पहचाने जाने वाला राज्य की पहचान को इन्होंने परिवर्तित कर दिया है.
सिल्ली विधानसभा की जनता से हमारा रिश्ता चुनावी नहीं पारिवारिक है. हर वक़्त जनता की सेवा हमारा दायित्व है. लोगों के अपार प्यार, साथ, सहयोग और समर्थन से सिल्ली विधानसभा आज विकास के मानकों पर राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों से ऊपर नजर आता है. हमारी तैयारी क्षेत्र में अगले पांच वर्षों में अभूतपूर्व विकास कार्य करने की है जिसका रोडमैप तैयार है. जनता का आशीर्वाद पुनः एक बार प्राप्त होते ही पहले दिन से सभी कार्यों को धरातल पर उतारा जाएगा. विकास से सिल्ली विधानसभा की तस्वीर बदली है. जनता अपने मत से क्षेत्र के विकास में नवीन अध्याय जोड़ेगी.
जनता के वोट के महत्व को हम समझते हैं. वोट लेने के लिए कई लोग मैदान में हैं लेकिन काम करने के लिए कोई नहीं है. हमने पहले भी काम किया है आगे भी करेंगे. सिल्ली विधानसभा, जहां अधिकारी भी आना नहीं चाहते थे, आज उस क्षेत्र की विकास गाथा सबके सामने है.
सरकार की विफलताओं ने युवाओं आज दो वक़्त की रोटी के लिए पलायन को मजबूर कर दिया है. युवा अपने स्वाभिमान से समझौता कर अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर काम करने को विवश हैं. युवाओं के स्वाभिमान को बचाने के लिए उन्हें अपने क्षेत्र में ही रोजगार से जोड़ना हमारी प्राथमिकता होगी. एक साल के अंदर सभी खाली पड़े सरकारी पदों को भरा जाएगा. इंटर्नशिप योजना और निर्मल महतो युवा निर्माण योजना युवाओं के सुदृढ़ भविष्य की नींव होगी. इंटर्नशिप प्राप्त नौजवानों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा. साथ ही हमारी तैयारी हर विधानसभा में उस क्षेत्र की उपयुक्तता के अनुसार कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण आधारित लघु एवं कुटीर उद्योग की स्थापना करने की है. हम पारा टीचर, आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया, पोषण दीदी, स्वयं सहायता समूहों की सक्रिय दीदी, कृषक और उद्योग मित्र, सहायक पुलिसकर्मी तथा होम गार्ड्स की वर्तमान सेवा शर्तों एवं मानदेय की पूर्ण समीक्षा कर इसमें आवश्यक सुधार भी लाएंगे.
रामचंद्र सहिस और नेहा महतो ने विभिन्न गांवों में की पदयात्रा
पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस और नेहा महतो ने सिल्ली विधानसभा अंतर्गत विभिन्न गांवों में सुदेश कुमार महतो के पक्ष में पदयात्रा कर एनडीए को अपना मत देकर विजयी बनाने की अपील की. पदयात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. मौके पर रामचंद्र सहिस ने कहा कि सिल्ली विधानसभा का विकास मॉडल आज पूरे राज्य में चर्चा का विषय है. सुदेश महतो को टक्कर देने के लिए उनके जैसी सोच और काम करने की क्षमता भी होनी चाहिए जो किसी में नहीं है. सिल्ली विधानसभा की जनता अपना आशीर्वाद सुदेश महतो को देने के लिए तैयार. इस दौरान नेहा महतो ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सिल्ली विधानसभा की जनता का विश्वास हैं सुदेश महतो. लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या हो या बात उनके सुख दुःख की हो, सुदेश महतो हर समय उनके लिए उपलब्ध रहते हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, मूलभूत सुविधाओं के विकास की बात हो या आधारभूत संरचनाओं का निर्माण, विकाज़ के हर मापदंड पर सिल्ली विधानसभा राज्य में सबसे आगे है. इस और आगे ले जाने के लिए 20 नवंबर को जनता अपना प्यार और स्नेह हमें देगी.