बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर DSPMU में सेमिनार का आयोजन
कार्यक्रम संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था आयोजित
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर डीएसपीएमयू के पत्रकारिता विभाग में 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान' विषय पर सेमिनार का किया गया आयोजन.
रांची: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में शुक्रवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान' विषय पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम संविधान के महत्व और उसके प्रति युवाओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था.
कार्यक्रम में विभाग के शिक्षकों में दीप्ति गौरव, रवि प्रकाश और प्रणव सर ने छात्रों को संविधान के मूल्यों और इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रेरक विचार साझा किए. उन्होंने बताया कि संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह भारतीय लोकतंत्र की आत्मा है. विभाग के शिक्षक ने कहा, "संविधान केवल हमारे अधिकारों का मार्गदर्शक नहीं है, यह हमारे कर्तव्यों का भी प्रतिबिंब है. युवाओं को इसे पढ़ने और समझने की जरूरत है."
सेमिनार में विभाग के सभी सेमेस्टर के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. विद्यार्थियों ने न केवल विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए बल्कि संविधान से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर अपनी समझ और ज्ञान को प्रदर्शित किया. छात्रों की प्रस्तुतियों ने संविधान के प्रति उनके उत्साह और ज्ञान को दर्शाया. कार्यक्रम का संचालन बीजेएमसी सेमेस्टर-2 के छात्र चंद्रदेव ने बड़े ही आत्मविश्वास और कुशलता के साथ किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्नेहा शुभी, जया , हर्ष मिश्रा , अर्चना वर्मा , मितेश राम का महत्वपूर्ण योगदान रहा .