Ranchi News: सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष ने किया सम्मान समारोह का आयोजन
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एडीजी संजय लाटकर हुए शामिल
मुख्य अतिथि संजय लाटकर ने कहा, रक्तदान करके आप सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराकर एक स्वस्थ, खुशहाल समाज की दिशा में बहुत बड़ा योगदान. उन्होंने कहा, किसी को भी कभी भी रक्त की आवश्यकता हो सकती है, चाहे वह हम हों या हमारे करीबी इसलिए रक्तदान जरुर करें.
रांची: रक्त अधिकोष सदर अस्पताल, रांची द्वारा मगलवार को आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संजय लाटकर अपर पुलिस महानिदेशक, झारखंड शामिल हुए. उन्होंने रक्तदान महादान के अनेकों फायदे बताए उन्होंने बताया कि सभी संस्था को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करना चाहिए. किसी भी परिस्थिति में ब्लड की आवश्यकता पड़ सकती है. आए दिन सड़क दुर्घटना आदि की सूचना मिलती है. मालुम हो कि खून की कमी के कारण दुर्घटना में घायल व्यक्ति को नहीं बचाया जा सकता हैं. इसलिए ब्लड बैंक को सशक्त करने की आवश्यकता है.
उन्होंने बताया कि हमें रक्तदान क्यों करना चाहिए? आपको यह जानने के लिए खुद रक्तदान करना होगा. रक्तदान करके आप सुरक्षित रक्त उपलब्ध कराकर एक स्वस्थ, खुशहाल समाज की दिशा में बहुत बड़ा योगदान देते हैं. रक्तदान के कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं. रक्त बैंक का स्टाफ यह सुनिश्चित करता है कि आपका रक्तदान का एक अच्छा अनुभव हो, ताकि आप बार-बार रक्तदान करने वाले व्यक्ति बन सकें. ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने अपने जीवन में 25-100 से ज़्यादा बार रक्तदान किया है.योग्य दाता की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए, उसकी जीवनशैली स्वस्थ होनी चाहिए, शरीर का वजन 45 किलोग्राम से अधिक होना चाहिए, हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम से अधिक होना चाहिए. किसी को भी कभी भी रक्त की आवश्यकता हो सकती है, चाहे वह हम हों या हमारे करीबी. रक्तदान करने से आपको अन्य तरीकों से भी लाभ होता है क्योंकि इससे इस्केमिक हृदय रोग की संभावना कम हो जाती है. इनके द्वारा विभिन्न संस्था से आए कुल 81 संस्थानों को सम्मानित किया गया.
सम्मान समारोह में सिविल सर्जन रांची डॉ. प्रभात कुमार, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ. विमलेश सिंह, डॉ. एस प्रसाद, डॉ. अखिलेश झा, डॉ. स्टीफन खेश, डॉ. रंजू सिन्हा एम.ओ.आईसी.ब्लड बैंक, डीपीएम प्रवीण सिंह, डॉ. ईशानी एम.ओ.आईसी. बुड़मू आदि मौजूद रहे.