Ranchi News: PWD कोषांग ने दिव्यांगजनों संग किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
.jpg)
व्हील चेयर रेस, शारीरिक दिव्यांग व्यक्ति का दौड़, मानसिक दिव्यांगजनों की दौड़ आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई.
रांची: विधानसभा चुनाव को लेकर PWD कोषांग ने दिव्यांगजनों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में प्रतिभागियों को स्वंय मतदान करने एवं अपने आसपास के मतदाताओं को भी मतदान हेतु प्रेरित् करने का अनुरोध किया गया. कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में किया गया. कार्यक्रम में व्हील चेयर रेस, शारीरिक दिव्यांग व्यक्ति का दौड़, मानसिक दिव्यांगजनों की दौड़ आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई.
कार्यक्रम में निम्न प्रतियोगिताएँ की गई:-

(2) शारीरिक दिव्यांग व्यक्ति का दौड़
(3) मानसिक दिव्यांग व्यक्ति का दौड़
(4) मतदाता जागरूकता रैली
प्रतियोगिता में, Seceretary, Sightsevers, India, झारखण्ड पैरा ओलम्पिक एसोशिएशन एवं कोशिश, रांची संस्थाओं के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया.
प्रतियोगिता में व्हील चेयर रेस, शारिरीक दिव्यांगजनों का दौड़, मानसिक दिव्यांगजानों का दौड़ आयोजित् की गई. जिसे जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, रांची, सुरभि सिंह, गोपिका आनन्द, Disable State Icone एवं CRC, निदेशक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रारंभ किया गया.
व्हील चेयर रेस
व्हील चेयर रेस में प्रथम् श्री रामदयाल, द्वितीय सुश्री सुमती कुमारी एवं तृतीय श्री धीरज नागवार द्वारा किया गया.
शारीरिक दिव्यांग व्यक्ति दौड़
शारीरिक दिव्यांग व्यक्ति दौड़ में प्रथम् रेणु कुमारी, द्वितीय प्रमिला कुमारी एवं तृतीय जयंति कुमारी द्वारा लाया गया.
मानसिक दिव्यांग व्यक्ति दौड़
मानसिक दिव्यांग व्यक्ति दौड़ में प्रथम् नितिन भारती, द्वितीय सिद्धार्य सहाय एवं तृतीय मनि सहाय रहे.
मतदाता जागरूकता रैली मोरहबादी मैदान क्षेत्र के आसपास कम मतदान प्रतिशत् वाले क्षेत्र में भ्रमण करते हुए बापू वाटिका के समीप समाप्त किया गया. जहाँ प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा संबोधित् करते हुए उपस्थित् प्रतिभागियों को स्वंय मतदान करने एवं अपने आसपास के मतदाताओं को भी मतदान हेतु प्रेरित् करने का अनुरोध किया गया. आयोजित् कार्यक्रम से मतदान प्रतिशत् में बढ़ोत्तरी होने की संभावना प्रतिभागियों द्वारा भी व्यक्त की गई.