Ranchi News: स्मार्ट सिटी में चलाया गया प्लांटेशन ड्राइव, डीपीएस के बच्चों नें किया पौधारोपण
बच्चों ने दिया वन प्लांट, वन लाइव का संदेश
हॉर्टीकल्चर विशेषज्ञ नरेन्द्र राणा नें ने ये भी बताया कि स्मार्ट सिटी क्षेत्र में हरियाली को बरकरार रखनें के लिए कई ग्रिन इनिशिएटिव अपनाया गया है जिसमें लाखों की संख्या में पेड़ पौधा भी शामिल है
रांची: शुक्रवार को रांची स्मार्ट सिटी एबीडी क्षेत्र में प्लांटेशन ड्राइव चलाया गया जिसमें बड़ी संख्यों स्कूली बच्चों नें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकार समाज को वन प्लांट,वन लाइव का संदेश दिया. दरअसल रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन और दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम को चलाया गया. कार्यक्रम में डीपीएस के इको क्लब के सदस्य छात्रों नें पौधारोपण कर उन पौधों की विशेषताओं की जानकारी ली. स्मार्ट सिटी के हॉर्टीकल्चर विशेषज्ञ नरेन्द्र राणा नें बच्चों को हर प्लांट का नाम उसकी विशेषता के बारे में बच्चों को बताया.
कार्यक्रम में वर्ग 9 और 11 के कुल 50 बच्चे स्मार्ट सिटी कैंपस पहुंचे थे. पौधारोपण अभियान के दौरान बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, हवा और हवा की शुद्धता को बरकरार रखना तथा जीवन के लिए शुद्ध हवा और प्रकृति के लिए पेड़ पौधों की जरुरत की महता बताया गया.
हॉर्टीकल्चर विशेषज्ञ नरेन्द्र राणा नें ने ये भी बताया कि स्मार्ट सिटी क्षेत्र में हरियाली को बरकरार रखनें के लिए कई ग्रिन इनिशिएटिव अपनाया गया है जिसमें लाखों की संख्या में पेड़ पौधा भी शामिल है. एवं बताया कि रांची स्मार्ट सिटी और वन विभाग की टीम ने विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे इस इलाके में लगाए हैं और उनकी देख रेख के लिए डेडीकेटेड टीम कार्य कर रही है.
बच्चों को बताया गया कि आप भविष्य में कभी भी यहां आकर उस पेड़ को देख पाएंगे जिसे आपने आज पौधा के रुप में लगाया है. बच्चों से आग्रह किया जाता है कि इसे अपनी ड्यूटी समझ कर परिवार और समाज के नजदीकी सदस्यों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करें. इस मौके पर डीपीएस के छात्रों नें भी पौधारोपण का अपना अनुभव साझा किया तथा अपने अपने प्लांट के साथ फोटो खिचवाया.
मौके पर रांची स्मार्ट सिटी की ओर से महाप्रबंधक तक्नीकी राकेश कुमार नंदक्योलियार, जन संपर्क पदाधिकारी अमित कुमार, प्रबंधक प्रशासन आशुतोष कुमार, अभिषेक कुमार, डीपीएस की ओर से शिक्षिका रूलिं बोरा व डॉ नीना रानी शामिल रहीं.