Ranchi News: पंचायत जनसेवक एरेनियुस टोप्पो की मांडर में हत्या
घर के बाड़ी में मिली खून से लथपथ लाश
एरेनियुस टोप्पो प्रतिदिन की तरह अपने मवेशी को लेकर घर के नजदीक स्थित बाड़ी गये थे. बाड़ी से ही उन्होंने चाबी के लिए घर में फोन किया तो कुछ देर बाद उनकी नतिनी नेहा सुरीन चाबी लेकर बारी पहुंची तो उसने एक अज्ञात व्यक्ति को भागते और खून से लथपथ अपने नाना को जमीन पर गिरा देखा.
रांची: मांडर में एक पंचायत जनसेवक की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मांडर थाना क्षेत्र के बिसाहा खटंगा गांव निवासी 56 वर्षीय एरेनियुस टोप्पो की शुक्रवार की सुबह उनके घर के बाड़ी में किसी अज्ञात अपराधी ने हत्या कर दी. एरेनियुस टोप्पो बेड़ो के करकरी पंचायत में जनसेवक के पद पर कार्यरत थे.
घटना के संबंध में बताया गया कि एरेनियुस टोप्पो प्रतिदिन की तरह अपने मवेशी को लेकर घर के नजदीक स्थित बाड़ी गये थे. बाड़ी में मवेशी बांधने व खेतीबारी का कार्य कर वह ड्यूटी करने बेड़ो जाते थे. वहां एक कमरा भी बना हुआ है. जिसकी चाबी शुक्रवार को घर में ही भूल गये थे. बाड़ी से ही उन्होंने चाबी के लिए घर में फोन किया तो कुछ देर बाद उनकी नतिनी नेहा सुरीन चाबी लेकर बारी पहुंची तो उसने एक अज्ञात व्यक्ति को भागते और खून से लथपथ अपने नाना को जमीन पर गिरा देखा. सिर व चेहरे पर गहरे जख्म थे.
नतिनी नेहा ने तुरंत अपनी नानी को फोन कर घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण भी वहां पहुंचे और घायल एरेनियुस टोप्पो को मांडर के निजी अस्पताल ले गये. अस्पताल ले जाने के क्रम में एरेनियुस टोप्पो की मौत हो गयी. इस मामले में मृतक एरेनियुस टोप्पो की पत्नी मैक्सिमा कुजूर के बयान पर मांडर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.