Ranchi News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिला NSUI का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन
विश्वविद्यालयों में सीनेट और सिंडिकेट के सदस्यों का गठन करने की मांग
By: Subodh Kumar
On

कई वर्षों से सीनेट और सिंडिकेट के सदस्यों का गठन नही हुआ है. महागठबंधन की सरकार होने के बाद NSUI के लोगों को एक उम्मीद है कि इस सरकार में उन्हें जगज मिलेगी और छात्रों के मुद्दों को उठा कर उसका निवारण करेंगे.
रांची: कांग्रेस छात्र संगठन NSUI की राष्ट्रीय संयोजक आरुषी वंदना के नेतृव में NSUI प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो को रांची यूनिवर्सिटी समेत राज्य के चार विश्वविद्यालयों में सीनेट और सिंडिकेट के सदस्यों का गठन करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. विदित हो कि कई वर्षों से सीनेट और सिंडिकेट के सदस्यों का गठन नही हुआ है. महागठबंधन की सरकार होने के बाद NSUI के लोगों को एक उम्मीद है कि इस सरकार में उन्हें जगज मिलेगी और छात्रों के मुद्दों को उठा कर उसका निवारण करेंगे.

Edited By: Subodh Kumar