Ranchi News: कांग्रेस भवन में मनाई गई इंदिरा गांधी जयंती
सीताराम केसरी को भी किया गया याद
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष स्वर्गीय सीताराम केसरी की जयंती कांग्रेस भवन में मनाई गई.
रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष स्वर्गीय सीताराम केसरी की जयंती कांग्रेस भवन में मनाई गई. इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर तथा पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.
स्वर्गीय इंदिरा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नेताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी द्वारा अपने प्रधानमंत्रीत्व काल में कई कठोर एवं साहसिक निर्णय लिए गए जिसके कारण जनता ने उन्हें आयरन लेडी का खिताब दिया. बैंकों का राष्ट्रीयकरण, कोयला कंपनियों का राष्ट्रीयकरण, श्वेत क्रांति, सोयाबीन क्रांति जैसे सूझ- बूझ और दूरदर्शी निर्णय से देश की ग्रामीण जनता और श्रमिक वर्ग के आर्थिक सामाजिक स्तर के उत्थान के साथ-साथ उन्हें अर्थव्यवस्था के विकास में भागीदार बनाया.
नेताओं ने कहा, भारत द्वारा प्रथम परमाणु हथियार का परीक्षण कर विश्व पटल पर भारत की सामरिक शक्ति का एहसास करा दिया. 1971 में पाकिस्तान पर जीत के साथ बांग्लादेश के गठन ने दक्षिण एशिया का नक्शा बदल दिया और इसके बाद दक्षिण एशिया के क्षेत्र में भारत एकमात्र क्षेत्रीय शक्ति बना. कूटनीतिक संबंधों के चलते उन्होंने विश्व के कई देशों से मधुर संबंध स्थापित कर भारत के विकास को रफ्तार पकड़ाया. वक्ताओं ने इस अवसर पर स्वर्गीय सीताराम केसरी के जीवन चरित् पर भी अपने विचार रखें.
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राकेश सिन्हा, अभिलाष साहु, लाल प्रेम प्रकाशनाथ शाहदेव, जगदीश साहु, सोनाल शांति, राजन वर्मा, अमन अहमद, शहीद अंसारी, उमेश चौधरी, इन्द्रजीत सिंह, सरफराज अहमद, पवन कुमार, जगरनाथ साहु, अर्यन कुमार, माखन लाल गुप्ता, रामानंद केसरी आदि शामिल थे.