Ranchi News: सुखदेव नगर सब्जी मंडी में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
आग लगने से बाजार में मची अफरा-तफरी

सब्जी मंडी में उस वक्त आग लग गयी जब कुछ लोग सब्जी खरीदने के लिए मार्केट गये थे. बताया गया कि आग सबसे पहले सब्जी बॉक्स और कैरेट में लगी और देखते ही देखते आग की लपटें पूरी तरह फैल गयी. आग इतनी भयानक थी कि कोई पानी नहीं डाल पा रहा था.
रांची: राजधानी में बुधवार की सुबह बड़ी घटना घटी है. रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी में आग लग गयी. जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गयी. आग कैसे लगी इसकी अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. जानकारी के मुताबिक रांची के सुखदेव नगर स्थित सब्जी मंडी में उस वक्त आग लग गयी जब कुछ लोग सब्जी खरीदने के लिए मार्केट गये थे. जिससे कुछ देर के लिए बाजार में अफरा-तफरी का माहौल था. बताया गया कि आग सबसे पहले सब्जी बॉक्स और कैरेट में लगी और देखते ही देखते आग की लपटें पूरी तरह फैल गयी. आग इतनी भयानक थी कि कोई पानी नहीं डाल पा रहा था. थोड़ी देर बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्नीशमन विभाग को दी.
आग लगने से लाखों का नुकसान
