Ranchi News: उपायुक्त की मौजूदगी में खोला गया DEO लेवल स्ट्रांग रूम
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व कई अधिकारी भी थे मौजूद
.jpg)
वरुण रंजन के द्वारा मोरहाबादी स्थित DEO लेवल स्ट्रांग रूम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि (मान्यता प्राप्त), उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची, बिवेक कुमार सुमन, नोडल पदाधिकारी EVM कोषांग-सह-सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा , रविशंकर मिश्रा, सम्बंधित सभी ए.आर. ओ. की उपस्थिति में खोला गया.
रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, वरुण रंजन कि उपस्थिति में सोमवार को समाहरणालय, ब्लॉक 'ए' के कॉन्फ्रेंस कक्ष में विधानसभा चुनाव 2024 के अन्तर्गत 58-तमाड़, 61- सिल्ली, 62- खिजरी, 63-रांची, 64-हटिया एवं 65-काँके, 66-मांडर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के Radomization 1st सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के समक्ष किया गया. जानकारी हो कि चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से कौन सा बीयू-सीयू/वीवीपैट मशीन किस-किस विधानसभावार भेजा जायेगा.
स्ट्रांग रूम खोला गया

ये रहे उपस्थित
इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची, बिवेक कुमार सुमन, नोडल पदाधिकारी EVM कोषांग-सह-सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, रविशंकर मिश्रा, डी.आई.ओ. रांची, राजीव कुमार एवं सम्बंधित ए.आर.ओ. उपस्थित थे.