Ranchi News: राज्यपाल संतोष गंगवार से आयुष चिकित्सकों ने की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
आयुष परामर्शदात्री समिति के संयोजक की अध्यक्षता में दो आयुष संगठन राज्यपाल से मिले

आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा लगातार आयुष की योजना सभी राज्यों में लागू हो रही है लेकिन झारखंड राज्य इससे विमुख है. इन मांगों समेत और मुद्दों पर राज्यपाल से चर्चा हुई,
रांची: झारखंड आयुष मेडिकल एसोसिएशन एवं आयुष एसोसिएशन ऑफ झारखंड के राज्य पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार आयुष परामर्शदात्री समिति के संयोजक की अध्यक्षता में राज्यपाल संतोष गंगवार से मिलकर मांग पत्र सौंपा. आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा लगातार आयुष की योजना सभी राज्यों में लागू हो रही है लेकिन झारखंड राज्य इससे विमुख है.
इन सभी मामलों को लेकर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मिलकर निम्नलिखित मुद्दों पर लिखित आवेदन दिया गया:

2. आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी का उसका मूल पद आयुष चिकित्सा पदाधिकारी में परिवर्तन करना सुनिश्चित करने की कृपा करें. आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी राज्यों के लिए जनवरी 2023 में इसे लागू किया गया है जिसका पत्रांक संख्या S-21030/22/2022-NAM Date:- 21/01/2023 है .
जो सभी आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी को AYUSH Medical Officer cum CHO में परिवर्तित करने हेतु सभी राज्यों को निर्देशित है. अतः इसे अविलंब लागू करने की कृपा किया जाय.
3. प्रतिवर्ष वेतन में 5% से 10% की वृद्धि को अविलंब लागू करें एवं सभी चिकित्सकों के लिए सेंट्रल हेल्थ केयर प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की कृपा किया जाय.
4. हम सभी आयुष चिकित्सक (आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी) को EPF फंड लाभुक्ता से अविलंब जोड़ा जाय, जो एक निजी संस्था भी देती है.