Ranchi News: लाला लाजपत राय पब्लिक स्कूल में नशा एवं अवैध ड्रग्स को लेकर जागरूकता अभियान का आयोजन
ड्रग्स के नाशक परिणाम, कानूनी पक्ष एवं इससे बचने की दी गयी जानकारी
.jpg)
सीआईडी टीम द्वारा मोबाइल नंबर छात्रों तथा विद्यालय प्रबंधन को उपलब्ध कराया गया तथा बार कोड भी उपलब्ध कराया गया, जिसे किसी भी वक्त छात्र/छात्राये और स्कूल प्रशासन अवैध ड्रग्स को लेकर किसी भी परेशानी/शिकायत के संबंध में संपर्क कर सकते हैं तथा जानकारी दे सकते है.
रांची: रांची के पुनदाग स्थित लाला लाजपत राय पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को नशा/अवैध ड्रग्स को लेकर जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया. इस कार्यक्रम मे विद्यालय के छात्रों को ड्रग्स के नाशक परिणाम,क़ानूनी पक्ष एवं इससे बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया. ANTF टीम सीआईडी झारखंड से पुअनि रिजवान अंसारी ने अवैध ड्रग्स के क्रय - विक्रय करने वालों तथा इसमें संलिप्त व्यक्तियों से निपटने के लिए और उन पर कैसे और इस दिशा में झारखंड पुलिस कार्रवाई कर रही है तथा इससे बचने के लिए क्या क्या करना चाहिए, के बिंदु पर विस्तार से बताया गया. एनडीपीएस एक्ट में अवैध ड्रग्स के विरुद्ध बने कड़े कानून और उनके प्रावधानों को भी बताया गया.
