रांची : मां-बाप ने IIT की तैयारी पर खर्च किया 8 लाख और बेटा मौज-मस्ती के लिए बन गया अपराधी

रांची : रांची में एक लूटपाट के एक ऐसे मामले का खुलासा हुआ है, जिसका सच चौंका देना वाला है। पुलिस ने रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के श्री ओपी पॉल्ट्री फार्म से साढे चार लाख रुपये लूट मामले में सात लड़कों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक आइआइटी की तैयारी करने वाला युवक भी शामिल है, जो रांची के एक प्रतिष्ठित स्कूल से पढा है।

वहीं, रांची आया तो दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए घटना को अंजाम देने चला गया। इस लूट कांड के सभी आरोपी सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग मुहल्लों के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
इस लूटपाट को अंजाम देने के बाद उसमें शामिल संदीप को 94 हजार रुपये मिले थे। उसे यह अंदाजा था कि वह पकड़ा जाएगा, इसलिए केस लड़ने के लिए वकील को बतौर फीस देने के लिए उसने 20 हजार रुपये रख लिए थे। गिरफ्तार आरोपियों में आकाश कुमार उर्फ शिवा शर्मा व प्रिंस कुमार सिंह उर्फ डडू पहले भी जेल जा चुके हैं। घटना को अंजाम देने के बाद ये लोग चटकपुर भाग गए थे और वहीं पैसे का बंटवारा किया था।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, एक देसी कट्टा, दो गोली, लूट के एक लाख 16 हजार 550 रुपये, एक चाकू, तीन दोपहिया वाहन, लूट के वक्त पहने गए कपड़े, लूट के पैसे से खरीदे गए कपड़े व जूते और पांच मोबाइल जब्त किए गए।
गिरफ्तार किए गए अपराधी
आकाश कुमार उर्फ शिवा वर्मा, प्रिंस कुमार सिंह उर्फ डडू, आयुष कुमार जायसवाल, पंकज कुमार चौधरी, अजय नायक, अजय कुमार वर्मा उर्फ कल्लू और संदीप कुमार उर्फ ढाबुस शामिल हैं। इसमें अजय नायक ने अपने ग्रुप को बताया था कि श्री पॉल्ट्री फॉर्म में घटना को अंजाम देने पर मोटा माल मिल सकता है।